Advertisement
बिहार : आवाज हुई, हिली धरती और फट गयी सड़क
पीरी बाजार : पीरी बाजार थाना क्षेत्र के मनियारचक गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर लगभग 1.25 बजे अचानक प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क मनियारचक गांव के समीप मंटू सदा के घर के पास तेज आवाज के साथ घर हिलने लगी. लोग बम फटा, भूकंप आया का शोर करते हुए घर […]
पीरी बाजार : पीरी बाजार थाना क्षेत्र के मनियारचक गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर लगभग 1.25 बजे अचानक प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क मनियारचक गांव के समीप मंटू सदा के घर के पास तेज आवाज के साथ घर हिलने लगी. लोग बम फटा, भूकंप आया का शोर करते हुए घर से बाहर निकल आये.
सड़क पर भीड़ जमा होने के बाद अचानक स्थानीय लोगों की नजर सड़क पर पड़ी तो वहां सड़क फटी नजर आयी. लोग धरती फटी का शोर मचाने लगे. घटना की खबर फैलते ही लोग उसे देखने को लेकर जमा होने लगे.
ज्ञात हो कि पीसीसी सड़क लगभग दस इंच मोटी थी, जो दो से तीन इंच ऊपर उठ गयी. इसमें 40-50 मीटर लंबाई में दरार आ गयी. जबकि चौड़ाई 12 फीट के करीब सड़क फट गयी. मंटू सदा, शंकर साहनी आदि के घर में भी दरार आ गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही पीरी बाजार थाना के एसआई रविकांत कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि अधिक गरमी के कारण सड़क में खिंचाव आ जाने के कारण सड़क तेज आवाज के साथ फट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement