लखीसराय. मुख्यमंत्री के नीतीश कुमार के निर्देशानुसार जिले के प्रभारी मंत्री सह पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी सोमवार को दोपहर बाद लखीसराय पहुंचे तथा मात्र एक घंटे अंदर जिले के डीएम के साथ समीक्षात्मक बैठक व भूकंप के दौरान मौत के शिकार बने लोगों के परिजनों को चेक वितरण कर मुंगेर चले गये. आपदा प्रबंधन द्वारा जिले के किसी भी प्रखंड में किसी भी तरह का शिविर का आयोजन नहीं किया गया है. सिर्फ प्रखंड में बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष एवं प्रखंड कर्मियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सर्वे कर भूकंप का जायजा लिया जा रहा है. इस संबंध में आपदा प्रबंध की प्रभारी पदाधिकारी मंजु प्रसाद ने बताया कि जिले में भूकंप से कोई विशेष नुकसान होने की सूचना नहीं है. जो तीन लोग भूकंप के दौरान मरे उनमें से दो पति-पत्नी थे, जो घर से बाहर निकलते वक्त कच्चे दीवार की चपेट में आने से घायल हुए. उनकी मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी थी. वहीं एक और व्यक्ति भी कच्चे घर के दीवार से दब कर मर गये. इसके अलावा कुछ जगहों से कच्चे घरों के गिरने की सूचना मिली. कुछ पक्के घरों की दीवारों पर हल्की दरार आने की सूचना है.
BREAKING NEWS
Advertisement
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जिले में नहीं लगाया गया कैंप
लखीसराय. मुख्यमंत्री के नीतीश कुमार के निर्देशानुसार जिले के प्रभारी मंत्री सह पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी सोमवार को दोपहर बाद लखीसराय पहुंचे तथा मात्र एक घंटे अंदर जिले के डीएम के साथ समीक्षात्मक बैठक व भूकंप के दौरान मौत के शिकार बने लोगों के परिजनों को चेक वितरण कर मुंगेर चले गये. आपदा प्रबंधन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement