लखीसराय : चैती नवरात्र व रामनवमी को लेकर पुलिस कप्तान अशोक कुमार ने जिले के थानाध्यक्षों के साथ अपने कार्यालय में बैठक की. एसपी ने थानाध्यक्ष से रामनवमी तथा चैती दुर्गा पूजा को लेकर अपने-अपने थाना क्षेत्र की विधि व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
एसपी ने थानाध्यक्षों से कहा कि वे इस दौरान माहौल को बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर उन पर नजर रखें. बैठक में कहा गया कि जिले में वासंतिक नवरात्र के मौके पर कुल 28 मां दुर्गा की प्रतिमाओं को स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है. इनमें 22 पूजा समितियों द्वारा विसर्जन पर जुलूस निकाला जाता है. थानाध्यक्ष जुलूस के दौरान सुरक्षा तथा विधि व्यवस्था पर भी पूरी तरह नजर रखें.
बैठक में थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र में धारा 107 एवं 116 (तीन) के तहत कार्रवाई, नोटिस तामिला तथा बांड भरवाये व्यक्ति की जानकारी दी.बैठक में टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार, कवैया थानाध्यक्ष विनोद राम, हलसी थानाध्यक्ष गौतम कुमार. चानन थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा सहित अन्य थानाध्यक्ष उपस्थित थे. रसोइया का हुआ साक्षात्कार लखीसराय.
शुक्रवार को समाहरणालय के डीआरडीए के सभागार में केजीएसभी के चयन समिति ने मुख्य एवं सहायक रसोइया अभ्यर्थियों के नियोजन हेतु साक्षात्कार लिया. कुल 55 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया. सर्व शिक्षा अभियान के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रेमरंजन ने बताया कि जिले में संचालित केजीएसभी में बालिकाओं के खाना बनाने को लेकर मुख्य एवं सहायक रसोइया अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए साक्षात्कार लिया गया. नियोजन समिति में डीइओ त्रिलोकी सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी मंजु प्रसाद, कल्याण पदाधिकारी , डीपीओ सहित पांच सदस्य उपस्थित थे.