लखीसराय: बुधवार को लखीसराय जिला राष्ट्रीय नाई महासभा की एक बैठक जिलाध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी उपस्थित थे. मौके पर उन्होंने कहा कि नाई महासभा अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय अधिवेशन करने जा रहा है. इसमें बड़ी संख्या में लोगों को पहुंचने की अपील की.
श्री गांधी ने संग्रामपुर निवासी नंद किशोर ठाकुर के निधन पर उनकी आत्मा की शांति को लेकर ईश्वर से प्रार्थना कर तथा उनकी विधवा धर्मपत्नी नीलम देवी को 11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. मौके पर रामलखन शर्मा, प्रदीप कुमार, सुबोध ठाकुर, पिंटू कुमार, कोषाध्यक्ष रवींद्र ठाकुर, अरविंद कुमार सिंह, दिनेश ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे. बड़हिया प्रतिनिधि के अनुसार, नाई समाज का सर्वागीण विकास के लिए आगामी अक्तूबर माह में दिल्ली के टाल कटोरा स्टेडियम में होने वाले राष्ट्रीय नाई महासभा अधिवेशन को सफल बनाने के लिए जन संपर्क अभियान चलाने के क्रम में नाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी ने बुधवार को बड़हिया का दौरा किया.
आजाद गांधी ने सिद्ध मंगलापीठ मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद बड़हिया श्री कृष्ण चौक स्थित प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. आजाद गांधी ने पत्रकारों से वार्ता क्रम में कहा कि जननेता कपरूरी ठाकुर को भारत रत्न दिलाने, अमर लोकगीत गायक भिखारी ठाकुर ने नाम पर बिहार में कला विश्वविद्यालय खोलने सहित नाई समाज के उत्थान के लिए 12 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय अधिवेशन बुलायी गयी है. 28 मार्च को पटना में राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर महासभा में कार्यकारिणी की बैठक होगी. इस अवसर पर प्रदेश सचिव राजू ठाकुर, कोषाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर, वैश्य नेता धीरज वर्मा आदि मौजूद थे.