31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाठी से पीट कर वृद्ध की हत्या

झाझा : प्रखंड क्षेत्र के जामुखरैया पंचायत के पतोता गांव में शनिवार को जमीनी विवाद में 60 वर्षीय एक वृद्ध की हत्या कर दिये जाने का समाचार मिला है. जानकारी के अनुसार जमीन को लेकर शंकर यादव का अपने गोतिया के साथ पिछले कई सालों से विवाद चल रहा था. शनिवार को भी दोनों पक्षों […]

झाझा : प्रखंड क्षेत्र के जामुखरैया पंचायत के पतोता गांव में शनिवार को जमीनी विवाद में 60 वर्षीय एक वृद्ध की हत्या कर दिये जाने का समाचार मिला है. जानकारी के अनुसार जमीन को लेकर शंकर यादव का अपने गोतिया के साथ पिछले कई सालों से विवाद चल रहा था. शनिवार को भी दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते मारपीट हो गयी.

जिसमें शंकर यादव बुरी तरह से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मरने से पूर्व पुलिस को दिये बयान में शंकर यादव ने भीम यादव, युगल यादव, संजय यादव एवं बेनी यादव पर मारपीट का आरोप लगाया था.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है. वहीं दूसरे पक्ष के युगल यादव की पत्नी हेमा देवी द्वारा विरोधी पक्ष के लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें