17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल नायिका पुरस्कार से सम्मानित होंगी लखीसराय की 32 बालिकाएं

नायिका पुरस्कार से सम्मानित होंगी लखीसराय की 32 बालिकाएं

लखीसराय. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च शनिवार को संग्रहालय एडिटोरियम बालगुदर में लखीसराय जिले की 32 चयनित बालिकाएं नायिका पुरस्कार से सम्मानित की जायेंगी. पुरस्कार के लिए चयनित नायिकाओं के सम्मान में लाल इंटरनेशनल स्कूल की छात्राएं अपनी खूबसूरत प्रस्तुति देंगी. सम्मान समारोह के वक्त जिले के सभी स्तर के माननीय जन प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. डीएम मिथिलेश मिश्र ने संबंधितों को उक्त आशय से संबंधित पत्र जारी कर जानकारी दी है.

पुरस्कार में मिलेगा मोमेंटो, स्मार्ट वॉच व प्रशस्ति पत्र

चयनित 32 नायिकाओं को पुरस्कार में राज्य सरकार की महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा मोमेंटो, स्मार्ट वॉच एवं प्रशस्ति पत्र दी जायेगी. इसके अलावा सभी आगंतुकों को जुट का थैला देकर सम्मानित किया जायेगा. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह महिला एवं बाल विकास निगम के नोडल पदाधिकारी वंदना पांडेय एवं जिला समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नायिका पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन जिला संग्रहालय एडिटोरियम बालगुदर में सुबह 11 बजे से किया गया है. आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी विधायक, एमएलसी एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि आमंत्रित हैं.

खेल क्षेत्र का रहेगा दबदबा

32 नायिका में से सर्वाधिक 23 बालिकाएं हैं. आशिका शांडिल्य, अंजली कुमारी, प्रीति कुमारी, श्रेया कुमारी, राजनंदिनी कुमारी, प्रिया कुमारी, शानू कुमारी, आंचल कुमारी, तान्या पराशर, मौसम कुमारी, झालो कुमारी, प्रियंका कुमारी व लवली कुमारी राष्ट्रीय बालिका कबड्डी खेल क्षेत्र से हैं. पांच राष्ट्रीय ताइक्वांडो खेल से अमीषा पटेल, स्मिता, सिमरन, मानवी व गार्गी कन्नौजिया तथा पांच राष्ट्रीय खो-खो क्षेत्र से अपर्णा भारद्वाज, चांदनी, श्वेता, पीहू व यशीता कुमारी हैं. शेष बालिकाएं शिक्षा क्षेत्र से मनीषा, कशिश, किरण कुमारी व सना प्रवीण तथा कला संस्कृति क्षेत्र से सुरुचि भारती, अनन्या भारती व सुश्री निशा एवं प्रिया व सुषमा कुमारी जागरूकता क्षेत्र से हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel