हलसी. शुक्रवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय बहिरामा में विद्यालय के शिक्षक दामोदर प्रसाद व शिक्षिका विमला देवी को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. मुख्य अतिथि बीआरसीसी प्रमोद कुमार थे. विशिष्ट मनोज कुमार पांडेय थे. बीआरसीसी श्री कुमार ने शिक्षकों के कार्यकाल की सराहना की. मौके पर विद्यालय प्रभारी युगल पंडित, पूर्व मुखिया अरुण सिंह, अशोक शर्मा, तारिणी महतो आदि उपस्थित थे. समाहरणालय पर शिक्षक संघ का धरना आज हलसी. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरन कुमार, महासचिव केशव कुमार व सचिव आनंद कौशल सिंह के आह्वान पर समान काम के लिए समान वेतन व अन्य मांगों के समर्थन में 14 फरवरी को जिला मुख्यालय धरना दिया जायेगा. साथ ही 21 फरवरी को जिला मुख्यालय पर मशाल जुलूस एवं 23 फरवरी से बिहार विधानसभा के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन किया जायेगा. जिलाध्यक्ष बबलू कुमार के नेतृत्व में विभिन्न प्रखंडों में जिला स्तरीय पर्यवेक्षकों ने शिक्षकों से संपर्क किया. राज्य प्रतिनिधि विपिन बिहारी भारती, जिला उपाध्यक्ष कुमकुम कुमारी, प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य कुमारी गुंजन गुप्ता, रेखा कुमारी के निर्देश में पर बड़हिया प्रखंड अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, सचिव सुमन कुमार, कोषाध्यक्ष शिव शंकर कुमार व संयोजक शैलेंद्र प्रसाद सिंह के सहयोग से दर्जनों विद्यालय का दौरा कर शिक्षकों से संपर्क किया गया. वहीं अंजनी कुमार जिला संयुक्त सचिव एवं जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश रजक के नेतृत्व में हलसी प्रखंड अध्यक्ष बनारसी महतो, सचिव मनोज कुमार पांडेय, संयोजक नंद किशोर, कार्यकारिणी सदस्य गंगाधर मेहता के सहयोग से भी शिक्षकों से संपर्क किया गया.
लेटेस्ट वीडियो
शिक्षक व शिक्षिका को दी गयी विदाई
हलसी. शुक्रवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय बहिरामा में विद्यालय के शिक्षक दामोदर प्रसाद व शिक्षिका विमला देवी को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. मुख्य अतिथि बीआरसीसी प्रमोद कुमार थे. विशिष्ट मनोज कुमार पांडेय थे. बीआरसीसी श्री कुमार ने शिक्षकों के कार्यकाल की सराहना की. मौके पर विद्यालय प्रभारी युगल पंडित, पूर्व मुखिया अरुण सिंह, अशोक […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
