लखीसराय: सोमवार को दानापुर रेल मंडल के डीआरएम एनके गुप्ता ने कुरौता पतनेर हॉल्ट का औचक निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार, हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा मिल जाने के कारण वहां पर कराये जा रहे कार्य, एक्सट्रा लाइन, लूप लाइन, नव निर्मित भवन, रिले रूम, पैनल रूम आदि की जानकारी.
उन्होंने बताया कि 15 से 20 दिनों के अंदर सभी कार्य पूरा कर लिया जायेगा. उसके बाद यह हॉल्ट स्टेशन की तरह कार्य करने लगेगा. इसके लिए विशेष टीम द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. स्टेशन बनने के बाद गांव वालों को आवागमन के लिए रास्ते की समस्या खड़ी होगी.
इसे लेकर अनंत कुमार, साकेत बिहारी, परमेश्वर प्रसाद सिंह, रामाशीष कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने आवागमन के लिए रास्ते की मांग को लेकर आवेदन दिया. आवेदन के आलोक में डीआरएम ने सांत्वना दी कि अगर क्षेत्र के सांसद या विधायक अपने फंड से सड़क का निर्माण करायें तो उसके लिए उन्हें स्वीकृति के लिए लिखा जायेगा. रास्ता चालू कराने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने बिजली की समस्या को लेकर संवेदक के द्वारा दिये गये जनेरेटर को ही चलाने का आदेश दिया. एक नये जेनेरेटर के लिए विभाग को लिख कर अविलंब व्यवस्था कर लगाने का निर्देश दिया. मौके पर सीनियर डीसीएम विनीत कुमार, संजय कुमार, डीएसटी एके श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.