9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 अगस्त से लापता छात्रा किऊल स्टेशन में मिली

18 अगस्त से गायब 14 वर्षीय छात्रा किऊल स्टेशन से बरामद

चानन. किऊल थाना क्षेत्र के खगौर विद्यालय से 18 अगस्त से गायब 14 वर्षीय छात्रा को किऊल थानाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार के द्वारा किऊल रेलवे स्टेशन के पास से बरामद किया गया. उपरोक्त बातों कि जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि 18 अगस्त को विद्यालय से ही छात्रा गायब हो गयी थी. जिसको लेकर उनके परिजनों के द्वारा अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस उसी समय से जांच पड़ताल में जुट गयी थी. सोमवार लड़की को किऊल स्टेशन के पास से बरामद कर न्यायालय में बयान के लिए भेजा गया है. छात्रा के बयान के आधार आगे की कार्रवाई किया जायेगा. ——————— बीरूपुर थाना क्षेत्र से तीन बाइक चोरी बड़हिया. बीरूपुर थाना क्षेत्र के एजनीघाट गांव से एक दिन में तीन बाइक चोरी हो गयी है. इस संबंध में पीड़ित ने बीरूपुर थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में एजनीघाट निवासी संजीव कुमार राज एवं रामाशीष महतो के पुत्र परमानंद कुमार का हीरो स्प्लेंडर और कपिल साहनी के पुत्र सत्येंद्र कुमार के पुत्र का बजाज पल्सर बाइक भी चोरों ने चुरा लिया है. कुल तीन बाइक की चोरी हुई है. पीड़ित ने संजीव कुमार ने कहा कि सात सितंबर की शाम को अपने गांव आया था. बाढ़ के पानी के कारण रोजाना की तरह उसने अपनी बाइक गांव से बाहर पुल पर लॉक कर खड़ी कर दी थी. सुबह वह गाड़ी लेने पहुंचा तो बाइक गायब थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले का पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही चोर को बाइक से साथ गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel