गलगलिया : उत्क्रमित उच्च विद्यालय गलगलिया सहित ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मैट्रिक के जांच परीक्षा शुरू हो गयी है. परीक्षा 7 नवंबर से 11 नवंबर तक चलेगी विद्यालय गलगलिया में वर्ग दशम के कुल 153 छात्र छात्राओं ने इस मैट्रिक की जांच परीक्षा में शामिल हुए़ विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान ने जानकारी देते हुए कहा कि जांच परीक्षा कदाचारमुक्त एवं अनुशासन के साथ सभी छात्र छात्राएं परीक्षाएं दे रहे है़ जो भी छात्र-छात्राएं इस जांच परीक्षा में सफल होंगे उन्हीं छात्र छात्राओं को वर्ष 2020 के मैट्रिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र निर्गत किया जायेगा़
Advertisement
गलगिलया में जांच परीक्षा शुरू
गलगलिया : उत्क्रमित उच्च विद्यालय गलगलिया सहित ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मैट्रिक के जांच परीक्षा शुरू हो गयी है. परीक्षा 7 नवंबर से 11 नवंबर तक चलेगी विद्यालय गलगलिया में वर्ग दशम के कुल 153 छात्र छात्राओं ने इस मैट्रिक की जांच परीक्षा में शामिल हुए़ विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान ने जानकारी […]
जो छात्र-छात्राएं इस जांच परीक्षा में अनुत्तीर्ण होते हैं तो उनका प्रवेश पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्गत नहीं किया जायेगा़ इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अमरनाथ नायक, विकास कुमार, राकेश कुमार, धनंजय कुमार राय, कुमारी रंजीता, समृता डे, मीना कुमारी, सीमा कुमारी के साथ-साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे़
मैट्रिक टेस्ट परीक्षा प्रारंभ
पौआखाली. मैट्रिक की टेस्ट परीक्षा कल सात नवंबर से दोनों पालियों में आरंभ हो गयी. प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12: 45 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 1:15 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक होगी प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा़ परीक्षा 11 नवंबर तक चलेगी.
क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय पौआखाली, उत्कमित उच्च विद्यालय रसिया, उत्कमित उच्च विद्यालय राजागांव, उत्कमित उच्च विद्यालय पांचगाछी, उत्कमित उच्च विद्यालय जरझुला समेत ठाकुरगंज प्रखंड सभी उच्च विद्यालयों में कदाचार मुक्त परीक्षा ली जा रही है.
बताते चले कि बिहार बोर्ड के निर्देशानुसार मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2020 में शामिल होने के लिए वर्ग दशम के सभी छात्र-छात्राओं को सेंटअप परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है़ प्लस टू उच्च विद्यालय पौआखाली के प्रधानाध्यपक सज़्ज़ाद कैशर ने बताया कि परीक्षा उपरांत परीक्षा फल प्रकाशित कर बिहार बोर्ड भेजा जायेगा. परीक्षा में उपस्थित छात्र-छात्राओं का ही बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बोर्ड जारी करेगा इधर छात्र-छात्राओं में भी सेंटअप परीक्षा को लेकर काफी उत्साह है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement