लखीसराय : जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्वास रेलवे हॉल्ट के नीचे पेड़ से शुक्रवार को एक तीस वर्षीय युवक का लटका शव मिला. थानाध्यक्ष डीके पांडेय घटना सूचना पाते ही दलबल के साथ पहुंच कर शव को नीचे लाया. युवक की जेब से एक सोसाइट नोट मिला. इसमें लिखा है कि मेरी जीभ में कैंसर था बहुत ही कष्ट में हैं. मैं आत्महत्या कर रहा हूं. हालांकि, सुसाइड नोट में युवक ने अपना नाम और पता नहीं दिया है. शव को पुलिस ने कब्जे ले कर यूडी प्राथमिक दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया है.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि युवक को बाहर से लाकर हत्या किया पेड़ में लटका कर हत्या की गयी है. युवक के शव के पास कलम नहीं है और ना ही नाम पता है. यह तो सघन जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि आत्महत्या है या हत्या. वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया ज्वास रेलवे हॉल्ट के नीचे एक पेड़ में अज्ञात तीस वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. मामले को लेकर यूडी प्राथमिक दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा कि हत्या है या आत्महत्या है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पायी है.