लखीसराय : पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर प्रत्येक वर्ष विद्यालयों में शिक्षक दिवस के रूप मनाया जाता था. इस वर्ष नियोजित शिक्षकों के समान काम के बदले समान वेतन को लेकर नियमित एवं नियोजित शिक्षकों विद्यालय में ताला लटका कर पटना के संजय गांधी मिनी स्टेडियम में वेदना प्रदर्शन अपने भविष्य के नवनिर्माण के एक जगह इकट्ठा होकर करेंगे.
Advertisement
शिक्षक दिवस पर विद्यालयों में लटका रहेगा ताला
लखीसराय : पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर प्रत्येक वर्ष विद्यालयों में शिक्षक दिवस के रूप मनाया जाता था. इस वर्ष नियोजित शिक्षकों के समान काम के बदले समान वेतन को लेकर नियमित एवं नियोजित शिक्षकों विद्यालय में ताला लटका कर पटना के संजय गांधी मिनी स्टेडियम में वेदना प्रदर्शन अपने भविष्य के […]
हालांकि शिक्षा विभाग पटना के उप सचिव ने सभी डीइओ डीपीओ एवं बीइओ को पत्र देकर सभी शिक्षकों का अवकाश रद्द करने एवं विद्यालय खोलकर शिक्षक दिवस मानाने और जो शिक्षक अनुपस्थित रहेंगे. उनपर कार्रवाई करने का आदेश निर्गत किया है. इसके बावजूद भी सभी शिक्षक ने सरकार के आदेश का खिलाफ कर के हड़ताल पर चले जाने का निर्णय लिया है.
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर शिक्षकों ने ऐसा निर्णय लिया है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ शाखा के जिलाध्यक्ष नवीन कुमार, प्रमंडलीय सचिव मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि कहा कि शिक्षक दिवस पर विद्यालयों में ताला लटका रहेगा. शिक्षक को सम्मान नहीं तो शिक्षक दिवस कैसा, इस लिए निर्णय लिया है कि शिक्षक दिवस पर वेदना प्रदर्शन पटना में किया जायेगा.
बोलीं डीइओ
डीइओ सुनयना कुमारी ने कहा कि विद्यालय प्राचार्य प्रभारी को आदेश दिया है कि शिक्षा विभाग के उप सचिव के आदेश का शत-प्रतिशत पालन हो. विद्यालय खोलकर शिक्षक दिवस मनाया जाय, उसका फोटो खींच कर कार्यालय को भेजा जाय, जो शिक्षक अनुपस्थित रहेगें उन पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के आदेशानुसार कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि अभी तक कोई विद्यालय में में ताला लटकने की बात सामने नहीं आयी है, उन्होंने कहा कि कई माध्यमिक विद्यालयों में गुरुवार को स्मार्ट क्लास उद्घाटन है, एक प्रश्न के उत्तर में कहा ताला लटका है शिक्षक विद्यालय नहीं गये हैं तो सूचना बीइओ डीइओ कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे.
शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
लखीसराय. शहर के पचना रोड स्थित लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्य अवधेश कुमार निराला ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा लक्ष्मी प्रसाद सिंह रहेंगे और छात्र छात्राएं के द्वारा उपहार देकर सभी शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. इस अवसर पर बच्चों को प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में जानकारी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement