23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना डीपीओ के साथ स्कूल प्रभारी ने की गाली-गलौज

लखीसराय : पहले शिक्षक व प्रभारी शिक्षक शालीन मृदुभाषी व शांत स्वभाव के होते थे. अब उग्र रूप में होते हैं, जो शिक्षा पदाधिकारियों से ही गाली-गलौज व मारपीट करते हैं. वह भी ऑफिस आकर. ऐसी ही वारदात गुरुवार को शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय में देखने को मिला. जब मध्य विद्यालय, रामनगर पिपरिया के […]

लखीसराय : पहले शिक्षक व प्रभारी शिक्षक शालीन मृदुभाषी व शांत स्वभाव के होते थे. अब उग्र रूप में होते हैं, जो शिक्षा पदाधिकारियों से ही गाली-गलौज व मारपीट करते हैं. वह भी ऑफिस आकर. ऐसी ही वारदात गुरुवार को शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय में देखने को मिला. जब मध्य विद्यालय, रामनगर पिपरिया के प्रभारी संजीव कुमार कार्यालय में आकर स्थापना डीपीओ रमेश पासवान को जमकर गाली-गलौज व मारपीट की. सिर्फ डीपीओ का कसूर इतना था कि उनके विद्यालय का निरीक्षण किया था.

जानकारी के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के आदेशानुसार स्थापना डीपीओ रमेश पासवान गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, राहटपुर पिपरिया जांच करने गये थे. जांच के बाद उन्होंने मध्य विद्यालय, रामनगर पिपरिया चले गये. वहां प्रभारी छोड़कर न कोई शिक्षक थे और न ही स्कूल में कोई बच्चा मौजूद था. वहीं विद्यालय का एक भी रजिस्टर स्कूल में मौजूद नहीं था.
इतना करना ही डीपीओ रमेश पासवान को महंगा पड़ा. निरीक्षण के वक्त ही प्रभारी ने कहा कि इस विद्यालय में निरीक्षण करने कैसे आ गये. उसके बाद प्रभारी संजीव कुमार लखीसराय स्थापना कार्यालय में जाकर डीपीओ चेंबर में गाली-गलौज करते हुए हाथापाई की. इससे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. जिसमें वहां पूर्व से मौजूद एक अन्य शिक्षक रामवतार पासवान को भी बीच-बचाव में चोटें लग गयी.
कहते हैं डीपीओ
स्थापना डीपीओ रमेश पासवान ने बताया कि रहाटपुर उत्कमित मध्य विद्यालय जांच करने गये थे. जांचकर लौट रहे थे रास्ते में रामनगर मध्य विद्यालय मिल गया, जिसका निरीक्षण करने चले. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में सात शिक्षक में छह शिक्षक अनुपस्थित थे, जबकि विद्यालय में एक भी बच्चा मौजूद नहीं था और न ही विद्यालय में रजिस्टर उपलब्ध था.
वहीं जब इसके बारे में विद्यालय प्रभारी संजीव कुमार से कारण पूछा तो वह अनाप-शनाप बोलने लगे. उसके बाद डीपीओ वहां से अपने कार्यालय आ गये. जिसके थोड़ी देरी बाद प्रभारी संजीव कुमार ने कार्यालय पहुंचकर गाली-गलौज के साथ हाथपाई कर दी. डीपीओ ने कहा कि इस संबंध में विभाग के वरीय पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें