28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुिलस ने तेरह दिन बाद किया दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार

मेदनीचौकी : स्थानीय थाना क्षेत्र के रसुलपुर गांव में हुई एक सात वर्षीय नाबालिग बच्ची के दुष्कर्म की घटना के आरोपित को मेदनीचौकी पुलिस काफी जद्दोजहद के बाद रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर मिल्की-अभयपुर सड़क से गिरफ्तार किया और पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने […]

मेदनीचौकी : स्थानीय थाना क्षेत्र के रसुलपुर गांव में हुई एक सात वर्षीय नाबालिग बच्ची के दुष्कर्म की घटना के आरोपित को मेदनीचौकी पुलिस काफी जद्दोजहद के बाद रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर मिल्की-अभयपुर सड़क से गिरफ्तार किया और पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में 20 अगस्त को आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी, उस दिन से लगातार छापेमारी की जा रही थी.

आरोपित और उसके परिजन बच्ची को छिपाकर ठिकाना बदल-बदल कर इलाज करा रहा था. पुलिस का दबिश बढ़ता देख आरोपित मुंगेर, पीरीबजार थाना के महेशपुर, माधोपुर, लखीसराय इत्यादि जगह रिस्तेदारों में छिपता रहा और बच्ची और उसके पिता को भी अपने कब्जे में रखा.
वहीं कजरा स्टेशन से 23 अगस्त को बच्ची और उसके पिता को बरामद किया गया.बरामदगी के बाद पीड़ित बच्ची का पुलिस कस्टडी इलाज व मेडिकल जांच कराया गया दो दिन तक इलाज के बाद सोमवार को 164 का बयान करवाया गया. जिसमें थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि मेडिकल में बलात्कार की पुष्टि हुई तथा 164 के बयान में भी बलात्कार की पुष्टि हुई.
पुलिस पर उठ रहा था सवाल
14 अगस्त को दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित के परिजन पीड़ित बच्ची को बेहतर इलाज कराने को का झांसा देकर अपने कब्जे में लेकर छिपकर इलाज करा रहा था और मामला को दबाने की कोशिश कर पीड़िता के पिता को दबाव दे रहा था.
कुछ रुपये और का लालच देकर मेल करने का भी दबाव बना रहा था. जिसमें आरोपित के रिश्तेदार भी सहयोग में लगे थे और अपने यहां पनाह दिये हुए थे. पीड़िता की बुआ ने बताया कि आरोपित अपने फूफा के यहां और अपनी मौसी के यहां पनाह लिए हुए था.
दुष्कर्म प्रकरण लंबा खींचने तथा आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस पर तरह-तरह का सवाल उठ रहा था. रविवार की रात मुख्य आरोपित के गिरफ्तारी के बाद इसका पटाक्षेप हो गया. पीड़िता के बुआ ने बताया कि हालांकि थानाध्यक्ष प्राथमिकी के बाद अकेले सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी करते रहे, लेकिन ठिकाना बदल जाने से आरोपित को दबोचने में लंबा समय लग गया.
बोले लोग, आरोपित को मिले कड़ी से कड़ी सजा
पीड़ित के परिजनों ने कहा कि दुष्कर्म के आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा मिले. ताकि इससे सबक लेकर फिर इस तरह की घटना करने का दुस्साहस नहीं कर सके. पीड़ित बच्ची के फुआ ने घटना पर एक्शन लेकर घटना को उजागर किया.
जबकि पीड़ित के माता-पिता सुस्त मिजाजी और सीधा किस्म के लोग हैं. आरोपित के परिजन उन्हें बहला फुसला कर मामला को दबा देते. ऐसी घटना पर गांव-समाज के लो भी क्षुब्ध दिखे और चर्चा आम थी कि आरोपित को को सजा मिलनी ही चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें