सूर्यगढ़ा : लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव में बुधवार की तड़के एक अवैध बालू लोड बिना नंबर का ट्रैक्टर असंतुलित होकर घर में घुस गया जिसमें दों दुकान क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के पांच घंटा से अधिक समय बाद सूर्यगढ़ा पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया. लोगों का कहना था कि बालू लदा ट्रैक्टर खुलेआम सड़क पर काफी तेज रफ्तार से दौड़ रहा है जो हादसा का कारण बन रहा है.
Advertisement
बालू लोड ट्रैक्टर दुकानों में घुसा, तीन लाख की क्षति
सूर्यगढ़ा : लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव में बुधवार की तड़के एक अवैध बालू लोड बिना नंबर का ट्रैक्टर असंतुलित होकर घर में घुस गया जिसमें दों दुकान क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के पांच घंटा से अधिक समय बाद सूर्यगढ़ा पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से स्थानीय लोगों में आक्रोश […]
पुलिस स्थिति पर नियंत्रण पाने में अक्षम रही है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार लखीसराय की ओर से बालू लोड ट्रैक्टर सूर्यगढ़ा की ओर आ रहा था. चालक द्वारा गाडी पर से नियंत्रण खो देने के कारण ट्रैक्टर सड़क किनारे स्थित राजकुमार साव के किराना दुकान को ध्वस्त करता मनोज साव के जेनरल स्टोर की दुकान में घुस गया. राजकुमार साव के दुकान में व्यापक क्षति हुई. सामान के साथ दुकान का शो केश, रैक आदि पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिस समय दुर्घटना हुई दुकानदार दुकान से सटे कमरे में सो रहा था. जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई.
दुकानदार राजकुमार साव ने बताया कि लगभग दो लाख रुपये की क्षति हुई. मनोज साव के दुकान की दक्षिण साइड की दीवार टूट गया. दुकानदार ने बताया कि उनके दुकान में एक लाख से अधिक की क्षति हुई. घटना के बाद एसआई ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा पुलिस नें घटनास्थल आकर मामले की जानकारी ली और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया जबकि चालक दुर्घटना के बाद कूदकर भागने में सफल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement