22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी युगल को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से पकड़ा

लखीसराय : कवैया थाना पुलिस ने मंगलवार को किऊल स्टेशन से घर से भाग रहे एक प्रेमी युगल को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार कवैया थाना क्षेत्र की एक नाबालिक लड़की को बहला-फुसला कर भगाने को लेकर लड़की के परिजनों के द्वारा कवैया […]

लखीसराय : कवैया थाना पुलिस ने मंगलवार को किऊल स्टेशन से घर से भाग रहे एक प्रेमी युगल को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार कवैया थाना क्षेत्र की एक नाबालिक लड़की को बहला-फुसला कर भगाने को लेकर लड़की के परिजनों के द्वारा कवैया थाना में शिकायत किये जाने के बाद कवैया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमी युगल को किऊल स्टेशन से हिरासत में ले लिया.

जिस संबंध में बताया जा रहा है कि कजरा थाना क्षेत्र के केशोपुर निवासी बबलू राम का 23 वर्षीय पुत्र राजवीर कुमार उर्फ रौशन कवैया थाना अंतर्गत अपने ननिहाल के बगल की एक नाबालिक लड़की के साथ विगत डेढ़ माह पूर्व चोरी छिपे शादी कर लिया था.

जिसे वह मंगलवार को लेकर भाग रहा था. रौशन के संबंध में बताया जा रहा है कि वह पहले से शादीशुदा है. मुंबई में रहने के दौरान उसकी शादी हो गयी थी. वह अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया है तथा बरामद नाबालिक लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसा कर शादी कर लिया था. वहीं बरामद लड़की रौशन के साथ ही अपना जीवन बिताने की बात कह रही है. इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि लड़की नाबालिक है. जिसके परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें