लखीसराय : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को एसपी कार्तिकेय के शर्मा की अध्यक्षता में जिला के पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग के दौरान एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को जिले में क्राइम कंट्रोल के लिए पूरी तरह सतर्क रहने का निर्देश दिया. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को क्षेत्र में शराब तस्करी व बालू तस्करी पर रोक लगाने को लेकर कड़े निर्देश दिये, तो वहीं थाना में लंबित पड़े मामलों के निष्पादन पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही.
Advertisement
शराब व बालू तस्करी पर लगाएं रोक, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: एसपी
लखीसराय : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को एसपी कार्तिकेय के शर्मा की अध्यक्षता में जिला के पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग के दौरान एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को जिले में क्राइम कंट्रोल के लिए पूरी तरह सतर्क रहने का निर्देश दिया. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को […]
एसपी ने थानाध्यक्षों से क्षेत्र के वारंटियों की गिरफ्तारी सुनश्चित करने, लंबित कुर्की जब्ती के मामलों पर यथाशीघ्र तामिला करने के साथ ही क्षेत्र में नियमित गश्ती करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि गश्ती के दौरान संदिग्धों से पूछताछ करने के साथ ही तलाशी भी लें. वहीं एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को बालू वाले वाहनों की धड़पकड़ के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया.
मौके पर एएसपी मनीष कुमार, एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष संजय कुमार, बड़हिया थानाध्यक्ष डीके पांडेय, कवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार, टाउन थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रीता कुमार, तेतरहाट थानाध्यक्ष संजीव कुमार, कजरा थानाध्यक्ष राजकुमार साह, पीरीबाजार थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार, चानन थानाध्यक्ष चंदन कुमार, रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष धीरेंद्र पाठक, किऊल थानाध्यक्ष धीरज कुमार, पिपरिया थानाध्यक्ष वैभव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement