सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना पुलिस ने सोमवार की अपराह्न तीन बजे मानो गांव के समीप एनएच 80 किनारे स्थित एक ढाबा में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो हत्यारोपी भाइयों सहित पांच लोगों को हथियार के साथ हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिन लोगों कों पुलिस हिरासत में लिया गया, उसमें सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 228/2018 का नामजद नंदपुर निवासी अशोक सिंह का दो पुत्र विक्की सिंह एवं सोनू सिंह शामिल है.
Advertisement
बाइक के आमने-सामने की भिड़ंत में घायल हुआ था युवक
सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना पुलिस ने सोमवार की अपराह्न तीन बजे मानो गांव के समीप एनएच 80 किनारे स्थित एक ढाबा में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो हत्यारोपी भाइयों सहित पांच लोगों को हथियार के साथ हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिन लोगों कों पुलिस हिरासत में लिया गया, […]
पुलिस ने अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, नौ थ्री-15 का जिंदा कारतूस, चार मोबाइल व एक ग्लैमर बाइक के साथ बरामद किया है. तीन अन्य लोग जिन्हें इन अपराधियों के साथ हिरासत में लिया है वे बरौनी के रहने वाले बताये जा रहे हैं. हालांकि पुलिस ने उन तीन लोगों की पहचान नहीं बताया है. बताते चलें 07 नबंबर 2018 दिपावली की शाम स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कटेहर गांव निवासी स्व ब्रह्मदेव यादव के पुत्र ईंट भट्टा मालिक 43 वर्षीय विपिन यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
मामले को लेकर मृतक की भौजाई सुनैना देवी पति सुशील यादव ग्राम कटेहर के बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 228/18 के तहत् नंदपुर निवासी राधे सिंह का पुत्र भिकारी सिंह, भागो सिंह का पुत्र निरोज सिंह उर्फ नीरज, दानी सिंह एवं उसका पुत्र बच्चन सिंह, अशोक सिंह का दो पुत्र बिक्की सिंह एवं सोनू सिंह, सुरेश सिंह का पुत्र सुकेश सिंह सहित सात नामजद एवं तीन-चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उक्त दोनों हत्यारोपी भाइयों पर हत्या सहित कई मामले दर्ज है.
बोले एएसपी
इस संबंध में एएसपी मनीष कुमार ने गिरफ्तार की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो देशी कट्टा व नौ थ्री-15 के जिंदा कारतूस के साथ चार मोबाइल व एक बाइक बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक थे जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया तथा उससे पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement