लखीसराय : पिछले एक सप्ताह के दौरान जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र से कुल चार अज्ञात शव बरामद हो चुका है. जिसमें से एक भी शव की पहचान नहीं हो सकी है. जबकि इन शवों में से बड़हिया गंगा नदी से बरामद एक युवक के शव को लेकर पुलिस ने अखबार में इश्तेहार दे चुकी है.
Advertisement
एक सप्ताह में तीन थाना क्षेत्रों से चार अज्ञात शव हो चुके हैं बरामद
लखीसराय : पिछले एक सप्ताह के दौरान जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र से कुल चार अज्ञात शव बरामद हो चुका है. जिसमें से एक भी शव की पहचान नहीं हो सकी है. जबकि इन शवों में से बड़हिया गंगा नदी से बरामद एक युवक के शव को लेकर पुलिस ने अखबार में इश्तेहार दे […]
इसके अलावा बड़हिया में युवक का शव मिलने से एक दिन पूर्व एक अज्ञात महिला का शव भी बरामद किया गया था, वहीं टाउन थाना क्षेत्र के बाइपास में सात मई को एक युवक की गला दबा कर हत्या कर फेंके गया था, उक्त दोनों मामलों में भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.
इसके बाद सोमवार को किऊल थाना अंतर्गत किऊल नदी में फिर एक बार एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया गया. चर्चाओं के अनुसार लोगों की हत्या कर शव को लखीसराय जिला में फेंका जा रहा है और ऐसे मामलों के उजागर नहीं होने से यह अपराधियों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है.
इस संबंध में एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से जिला व जिला से बाहर के थानों में भी अज्ञात शवों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. अभी तक इन शवों के मामलों में किसी के द्वारा पहचान नहीं की जा सकी है. जबकि बड़हिया गंगा नदी से बरामद शव का फोटो भी प्रकाशित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement