25 नवंबर, 2017 को सीएम नीतीश ने शुरू करायी थी लाली पहाड़ी की खुदाई
इससे पहले खुदाई में मिले हैं मिट्टी के 13 व एक पत्थर के वोटिव
लखीसराय : जिला मुख्यालय स्थित लाली पहाड़ी के दो चरणों में हुई खुदाई में कई ऐतिहासिक मूर्तियां मिली हैं. इसी कड़ी में शनिवार को 13 सेंटीमीटर की लकड़ी का वोटिव टेबलेट (प्रतिज्ञा के लिए प्रतीक चिह्न) मिला है.
इस संबंध में खुदाई कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे विश्वभारती शांति निकेतन विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल के प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने बताया कि अब तक पूरी दुनिया में कहीं भी लकड़ी का वोटिव टेबलेट नहीं मिला है. पहली बार लखीसराय की लाली पहाड़ी से ही एक लकड़ी का वोटिव टेबलेट शनिवार को मिला है. इससे पूर्व 13 मिट्टी का तथा एक पत्थर का वोटिव मिला था.
इसके साथ ही डॉ कुमार ने बताया कि खुदाई के दौरान ही एक सेल से एक हाथी दांत की अंगूठी व एक मिट्टी के बर्तन में थोड़ा सा अनाज व एक रत्ती का सोना भी मिला है. जिसकी सफाई की जा रही है. गौरतलब है कि 25 नवंबर, 2017 को सीएम नीतीश कुमार ने लाली पहाड़ी की खुदाई शुरू करायी थी. लाली पहाड़ी के गर्भ में बौद्ध महाविहार होने को लेकर सर्वे में जानकारी मिलने के बाद युवा कला एवं संस्कृति विभाग के द्वारा लाली पहाड़ी की खुदाई कराये जाने का निर्णय लिया गया.
इसके तहत बिहार विरासत समिति के निदेशक विजय चौधरी एवं विश्वभारती शांतिनिकेतन विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल के प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार को लाली पहाड़ी की खुदाई कार्य का लाइसेंस दिया गया.