लखीसराय : विगत 24 दिसंबर 2018 से सूबे में पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगने के बावजूद शहर के विभिन्न हिस्सों में इसकी अवैध बिक्री जारी है. शहर में अनेक जगहों पर दुकानदार व्यक्ति देख उसे पॉलीथिन में सामग्री आज भी सौंप रहे हैं, जिसे देखते हुए मंगलवार को नगर परिषद के द्वारा पॉलीथिन के खिलाफ सघन अभियान चलाया.
Advertisement
126 दुकानों में की छापेमारी 71 सौ रुपये वसूला जुर्माना
लखीसराय : विगत 24 दिसंबर 2018 से सूबे में पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगने के बावजूद शहर के विभिन्न हिस्सों में इसकी अवैध बिक्री जारी है. शहर में अनेक जगहों पर दुकानदार व्यक्ति देख उसे पॉलीथिन में सामग्री आज भी सौंप रहे हैं, जिसे देखते हुए मंगलवार को नगर परिषद के द्वारा पॉलीथिन के खिलाफ […]
इसके तहत शहर के नया बाजार व पुरानी बाजार क्षेत्र में लगभग सवा सौ दुकानों में नप कर्मियों की अलग-अलग टोलियों ने छापेमारी की, जिसमें लगभग 7 किलो से अधिक पॉलीथिन बरामद की गयी तथा जिन दुकानों से पॉलीथिन बरामद की गयी उनसे जुर्माने के रूप में 71 सौ रुपये वसूला गया.
इस अभियान में पुलिस की मौजूदगी नहीं रहने से कई जगहों नपकर्मियों को दुकानदारों का कोपभाजन भी बनना पड़ा. शहर के पुरानी बाजार स्थित एक किराना दुकान में तो दुकानदार द्वारा नपकर्मियों से हाथापाई तक करने की बात कही जा रही है.
जिसके बाद नप कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार स्वयं उक्त दुकान पहुंच गये तथा अपने कर्मियों को दुकानदार के खिलाफ लिखित शिकायत देने की बात कही जिससे उसके ऊपर प्राथमिकी दर्ज की जा सके.
वहीं उसकी दुकान की सघन जांच में लगभग 750 ग्राम पॉलीथिन को पकड़ जब्त किया. इस संबंध में नप कार्यपालक पदाधिकारी डॉ कुमार ने बताया कि सामाज की बेहतरी के लिए पॉलीथिन को बंद किया गया, जिसमें सभी को सहयोग करनी चाहिए.
लगातार पॉलीथिन के इस्तेमाल की खबर मिलने के बाद संघन अभियान चलाया गया. इस दौरान दुकानदार से कर्मी के झड़प के सवाल पर डॉ कुमार ने बताया कि नया बाजार में सुधीर किराना दुकान में नपकर्मी से हाथापाई की गयी.
जिस पर नपकर्मी से कहा गया कि या तो वे स्वयं दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायें या फिर नप को आवेदन दें उसे अग्रसारित करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भेजा जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त दुकान से 750 ग्राम के आसपास पॉलीथिन जब्त की गयी है. दुकानदार को नोटिस भेजा जा रहा है. मौके पर नगर प्रबंधक वेद प्रकाश वर्णवाल सहित अन्य नपकर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement