Advertisement
बैठक से गायब आवास सहायकों के काटे वेतन
लखीसराय : जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह डीआरडीए डायरेक्टर राजीव कुमार ने सोमवार को डीआरडीए स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आवास सहायकों की जारी विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान गत् दिनों की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के सात दिनों के मानदेय को काट लेने की हिदायतें दीं है. आगे डीपीआरओ सह डायरेक्टर ने […]
लखीसराय : जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह डीआरडीए डायरेक्टर राजीव कुमार ने सोमवार को डीआरडीए स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आवास सहायकों की जारी विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान गत् दिनों की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के सात दिनों के मानदेय को काट लेने की हिदायतें दीं है.
आगे डीपीआरओ सह डायरेक्टर ने कहा कि सरकारी कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन में कोताही बरतने वाले कतई बख्शे नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा कि विकास एवं राहत के कार्यों में सरकारी नियमों की उपेक्षा करने वाले हर हाल में दंडित किये जायेंगे.
इस बीच उन्होंने जिले में संचालित पूर्व की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की निबंधन, जियो टैग, प्रथम किश्त राशि की ससमय भुगतान, पूर्ण-अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की अद्यतन स्थितियों की भी समीक्षा कर बैठक में उपस्थित रहने वाले लोगों को कई आवश्यक हिदायतें भी दीं. एक अन्य मामलों में भी डीपीआरओ ने जिले के एक पंचायत सचिव के विरुद्ध विकास कार्यों में गड़बड़ी किये जाने के आरोप में भी सख्त विभागीय कार्रवाई किये जाने की अनुशंसा की हैं.
इस बीच बतौर डीपीआरओ ने कहा कि जिले में पंचायत उपचुनाव के क्रम में आदर्श आचार संहिता लागू रहने के बावजूद चानन प्रखंड प्रमुख प्रियंका कुमारी के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन पर भी पंचायती अधिनियमों के तहत् नियमानुकूल विचार किया जायेगा. बैठक के दौरान वरीय लेखा पदाधिकारी शिव कुमार सिन्हा, प्रधान सहायक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement