पीड़ित ने की सीओ, आयुक्त सहित सीएम से अपनी जमीन मुक्त कराने की मांग
Advertisement
गलत ढ़ंग से जमीन मापी करा कर किया जा रहा अतिक्रमण
पीड़ित ने की सीओ, आयुक्त सहित सीएम से अपनी जमीन मुक्त कराने की मांग लखीसराय : सूर्यगढ़ा प्रखंड के अलीनगर निवासी स्व़ शिवदानी सिंह के पुत्र साधु शरण सिंह ने मुख्यमंत्री, प्रमंडलीय आयुक्त एवं सीओ से अपनी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगायी है. श्री सिंह ने इस संबंध में सभी वरीय अधिकारियों […]
लखीसराय : सूर्यगढ़ा प्रखंड के अलीनगर निवासी स्व़ शिवदानी सिंह के पुत्र साधु शरण सिंह ने मुख्यमंत्री, प्रमंडलीय आयुक्त एवं सीओ से अपनी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगायी है. श्री सिंह ने इस संबंध में सभी वरीय अधिकारियों सहित सीएम को आवेदन भी प्रषित किया है. अपने आवेदन में श्री सिंह ने कहा है कि अलीनगर मौजा में उनके घर के आगे 4 डिसमिल जमीन परती है, जिसका थाना नंबर 158 है एवं खाता 694 है. सर्वे नक्शा के अनुसार 4.6 डिसमिल जमीन है. इस जमीन पर उनके ही गांव के रामजी सिंह के पुत्र संजय कुमार सिंह उर्फ चुनुर सिंह एवं स्व़ रामरक्षा सिंह के पुत्र रामजी सिंह अवैध ढंग से अतिक्रमण कर रखा है.
यह मामला पंचायत के ग्राम कचहरी में चल रहा था, लेकिन इस मामले को सीओ के यहां ले जाया गया एवं गलत ढंग से अंचल अमीन से मापी कराकर संजय सिंह के द्वारा दबंगई की जा रही है. संजय सिंह द्वारा गलत तरीके से जानवर व ट्रैक्टर रखा जा रहा है. उसे हटाने के लिए जब उनके परिवार के द्वारा कहा जाता है तो वे इस जमीन का खसरा 694 बता कर उसे अपना बताने लगते हैं. तात्कालीन सीओ का तबादला भी हो चुका है. उक्त सीओ का नाजायज ढंग से आदेश देना विधि सम्मत नहीं है. पूर्व में मामला सरपंच के यहां था यहां पर कोई फैसला आने से पूर्व ही सीओ द्वारा आदेश देना यथोचित नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement