चलती ट्रक में चढ़ने के दौरान फिसल ट्रक के नीचे चला गया खलासी
Advertisement
ट्रक की चपेट में आने से खलासी की मौके पर मौत, चालक फरार
चलती ट्रक में चढ़ने के दौरान फिसल ट्रक के नीचे चला गया खलासी घटना के बाद चालक ट्रक लेकर हुआ फरार, पुलिस ने बड़हिया के दरियापुर से किया बरामद, चालक फरार मृतक समस्तीपुर के उजियारपुर का है िनवासी लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत डीएवी स्कूल के निकट बुधवार की देर रात नो इंट्री के […]
घटना के बाद चालक ट्रक लेकर हुआ फरार, पुलिस ने बड़हिया के दरियापुर से किया बरामद, चालक फरार
मृतक समस्तीपुर के उजियारपुर का है िनवासी
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत डीएवी स्कूल के निकट बुधवार की देर रात नो इंट्री के दौरान एक ट्रक के चपेट में आने से उसी ट्रक के सह चालक (खलासी)की मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर में नो इंट्री खुलने के दौरान एक खुलती ट्रक में सवार हो रहे उसके सह चालक का पैर फिसल गया और वह ट्रक के नीचे चला गया, जिससे उसके शरीर पर ट्रक का पिछला चक्का चढ़ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद घबराकर ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया. जिसे बाद में बड़हिया थाना क्षेत्र के दरियारपुर से बरामद किया. हालांकि ट्रक चालक फरार होने में कामयाब रहा. मृतक समस्तीपुर जिला के उजियारपुर थाना अंतर्गत भिखाबहाट उर्फ लोहागिर वार्ड संख्या 07 निवासी महेंद्र राय का पुत्र श्याम बाबू राय के रूप में की गयी. घटना के बाद पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है वहीं ट्रक संख्या बीआर 01जीबी 9180 को दरियापुर से जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि चालक फरार हो गया है. उन्होंने बताया कि मृतक के पिता बयान पर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement