23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपी ने एक हवलदार व तीन सिपाही पर की कार्रवाई

बड़हिया थाना क्षेत्र के लोहिया चौक पर वाहनों से अवैध वसूली का कर रहे थे काम एसपी के व्हाट्सएप पर वसूली करते हुए पुलिसकर्मियों के फोटो पहुंचने पर एसपी ने की कार्रवाई लखीसराय : आये दिन एसपी के पास पुलिसकर्मियों के द्वारा जिले से विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुजरने वाले वाहनों से अवैध वसूली का […]

बड़हिया थाना क्षेत्र के लोहिया चौक पर वाहनों से अवैध वसूली का कर रहे थे काम

एसपी के व्हाट्सएप पर वसूली करते हुए पुलिसकर्मियों के फोटो पहुंचने पर एसपी ने की कार्रवाई
लखीसराय : आये दिन एसपी के पास पुलिसकर्मियों के द्वारा जिले से विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुजरने वाले वाहनों से अवैध वसूली का मामला पहुंच रहा था. जिसको लेकर एसपी अरविंद ठाकुर ने कई बार पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम के दौरान मिली शिकायत पर खुले मंच से इस तरह के कार्य को लेकर पुलिसकर्मियों को चेतावनी देने का भी काम किया था, लेकिन जिले के पुलिसकर्मी अपना कार्य बदस्तूर जारी रखे हुए थे. बुधवार को एसपी के मोबाइल पर बड़हिया के लोहिया चौक से वहां तैनात सशस्त्र पुलिसकर्मियों के द्वारा बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टर वाहन के चालक से अवैध वसूली प्रदर्शित फोटो प्राप्त होने के बाद एसपी श्री ठाकुर ने फोटो का अवलोकन करने के साथ ही उसका सत्यापन कराया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी श्री ठाकुर ने बताया कि फोटो के सत्यापन से पाया गया कि बड़हिया थाना के लोहिया चौक पर प्रतिनियुक्त जिला सशस्त्र बल के हवलदार रवींद्र प्रसाद, सिपाही संख्या 249 मो़ मुर्तुजा, सिपाही संख्या 279 नागेंद्र राम एवं सिपाही संख्या 26 योगेंद्र कुमार द्वारा बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टर वाहन चालकों से अवैध वसूली की जा रही थी. जो उनके अनुशासनहीनता, लापरवाही, कार्य शिथिलता व भ्रष्ट आचरण का द्योतक है. इससे आम जनता के बीच पुलिस की छवि धूमिल हुई है.
एसपी श्रीठाकुर ने कहा कि वे जिला में योगदान करने के साथ ही इस तरह के कार्य पर रोक के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश दिया था. उन्होंने आम लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि इस तरह या फिर किसी तरह के गलत कार्यों से संबंधित तश्वीरें वे उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर व्हाटसएप करें जिससे इस तरह के कार्यों पर रोक लगाने में सहायता मिलेगी.
उन्होंने उपरोक्त सभी पुलिसकर्मियों को अपने पत्रांक 1363 दिनांक 4 अप्रैल 2018 के तहत तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित कर दिया. इस दौरान निलंबित पुलिसकर्मियों को मुख्यालय पुलिस केंद्र रहने की बात कही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel