10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : एसटीएफ व नक्सलियों में मुठभेड़, एक जवान घायल, एसपी ने कहा कि जारी रहेगी कार्रवाई

लखीसराय : जिले के कजरा थाना क्षेत्र सह लखीसराय-जमुई बॉर्डर पर स्थित बौकुड़ा जंगल में शुक्रवार की दोपहर सर्च अभियान चला रहे एसटीएफ जवानों के दल के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ में एसटीएफ का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया. उसे उसके साथियों की मदद से जंगल से निकाल लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया […]

लखीसराय : जिले के कजरा थाना क्षेत्र सह लखीसराय-जमुई बॉर्डर पर स्थित बौकुड़ा जंगल में शुक्रवार की दोपहर सर्च अभियान चला रहे एसटीएफ जवानों के दल के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ में एसटीएफ का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया.
उसे उसके साथियों की मदद से जंगल से निकाल लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है. चिकित्सकों के अनुसार ऑपरेशन किये जाने के बाद जवान को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया जायेगा. इस संबंध में सदर अस्पताल में मौजूद एसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में नक्सल गतिविधि बढ़ने की सूचना पर आईजी ऑपरेशन पटना के निर्देश पर एसटीएफ की तीन बटालियन तथा जमालपुर एसटीएफ व जमुई एसटीएफ की एक-एक बटालियन पांच भागों में बंटकर विगत 7 मार्च से ही नक्सलियों के खिलाफ जंगल में कांबिंग ऑपरेशन चला रहे थे.
शुक्रवार की दोपहर पटना एसटीएफ की एक टीम जब बौकुड़ा जंगल में अभियान चला रही थी तो वहां उनकी नक्सलियों की टुकड़ी से भुठभेड़ हो गया. इसमें दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एसटीएफ का जवान मुंगेर जिला निवासी पियूष कुमार निराला के सीने के दाहिने ओर गोली लगी. जवान को गोली लगते ही उसके साथी जवान उसे लेकर जंगल से निकल आये तथा उसे स्थानीय पुलिस व एसटीएफ के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दोनों तरफ से चलीं गोलियां
एसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान बौकुड़ा में सौ से अधिक नक्सलियों के दल ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसका एसटीएफ के बहादुर जवानों ने नक्सलियों से डटकर मुकाबला किया.
दोनों तरफ से हुई गोलीबारी के दौरान एसटीएफ की ओर से एक जवान को गोली लगी, जबकि नक्सलियों की ओर से भी घायल होने की सूचना है. एसटीएफ के जवान के घायल होने की स्थिति में उसके साथियों ने उसे तत्काल जंगल से बाहर निकाला. एसपी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel