10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाली पहाड़ी पर खुदाई में मिला पवित्र चबूतरा व अलंकृत पिलर

खुदाई के दौरान बौद्ध महाविहार में प्रवेश के रास्ते में मिला मंदिर का अलंकृत पिलर लखीसराय : लाली पहाड़ी की खुदाई में प्रतिदिन नयी तरह की चीजें मिल रही हैं. खुदाई में अब तक बौद्ध भिक्षुओं के 17 कक्ष मिल चुके हैं. इसके साथ ही बौद्ध के पूजन में इस्तेमाल होनेवाला पवित्र चबूतरा व मंदिर […]

खुदाई के दौरान बौद्ध महाविहार में प्रवेश के रास्ते में मिला मंदिर का अलंकृत पिलर

लखीसराय : लाली पहाड़ी की खुदाई में प्रतिदिन नयी तरह की चीजें मिल रही हैं. खुदाई में अब तक बौद्ध भिक्षुओं के 17 कक्ष मिल चुके हैं. इसके साथ ही बौद्ध के पूजन में इस्तेमाल होनेवाला पवित्र चबूतरा व मंदिर का अलंकृत पिलर भी मिला है. काले पत्थर का चबूतरा जो 16वें कक्ष से उत्तर पूर्व कोण स्थित था. बौद्ध महाविहार जाने वाले रास्ते में बौद्ध मंदिर का अलंकृत पिलर भी शुक्रवार की देर शाम प्राप्त हुआ है.
इस संबंध में खुदाई कार्य की देख-रेख कर रही विश्वभारती शांतिनिकेतन विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल के प्राचीन इतिहास व पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो अनिल कुमार ने बताया कि 16वें कक्ष के उत्तर पूर्व दिशा में एक काले पत्थर का चबूतरा मिला है. जो संभवत: बौद्ध भिक्षुओं का पवित्र स्थल रहा होगा. क्योंकि इसके आसपास जल निकलने का साधन भी बना हुआ है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा 12वें कक्ष के पास से बौद्ध विहार जाने के रास्ते में एक 6 इंच चौड़ा बौद्ध मंदिर का अलंकृत पिलर भी मिला है.
उन्होंने बताया कि पिलर को शुक्रवार की देर शाम निकालने की प्रक्रिया चल ही रही है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम खुदाई कार्य की समाप्ति तक लगभग तीन फीट लंबा पिलर निकाला जा सका था. शनिवार को खुदाई किये जाने पर इसकी वास्तविक लंबाई का पता चल सकेगा. उन्होंने बताया कि पिलर पर नक्काशी किया हुआ है व मुंडेर पर मंदिर का गूंबज बना हुआ है, जैसा गया में बौद्ध टेंपल में देखने को मिलता है. उन्होंने बताया कि बौद्ध मंदिर के अलंकृत पिलर मिलने से खुदाई कार्य में लगे शोधकर्ता छात्र-छात्राएं काफी आह्लादित महसूस कर रहीं थी. उन्होंने बताया कि यहां से मिलने वाली वस्तुओं को अब संजोने की जरूरत है. उन्होंने आशंका जतायी की पूर्व में यहां से काफी चीजें मिलती रहीं होंगी जिससे नहीं संजोये जाने की वजह से लोगों ने उन वस्तुओं को गायब कर दिया होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें