लखीसराय.
उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग जगहों से गुरुवार को शराब पीते 11 पियक्कड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि बड़हिया थाना क्षेत्र के बड़हिया से जमुई चरकापत्थर निवासी बैजनाथ सिंह के पुत्र रंजय सिंह, चुनचुन सिंह के पुत्र दीपक सिंह, हेमा सिंह के पुत्र मुकेश सिंह, मधुबनी हरलाखी निवासी रामाकांत झा के पुत्र नंदकिशोर झा व बेगूसराय भगवानपुर निवासी राम उदगार सहनी के पुत्र अरुण सहनी, किऊल थाना के गोड्डीह से बेगूसराय चंद्रपुरा निवासी लोकपति तांती के पुत्र सुरेंद्र तांती, गोड्डीह निवासी उमाशंकर ठाकुर के पुत्र श्रीराम कुमार, संजय यादव के पुत्र श्याम कुमार, तेतरहाट से वार्ड नंबर एक निवासी बनारसी गुप्ता के पुत्र अरुण गुप्ता, बिरजू चौधरी के पुत्र मनोज कुमार व चानन के मानपुर से मानपुर निवासी रामचंद्र बिंद के पुत्र जगरनाथ बिंद को गिरफ्तार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

