रात के अंधेरे में पक्षी के फंसने से गिरा तार
Advertisement
33 हजार के तार गिरने से 12 घंटे बिजली बाधित
रात के अंधेरे में पक्षी के फंसने से गिरा तार लखीसराय : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 अवस्थित भोला टोला में बुधवार की रात 33 हजार वोल्ट के तार गिर जाने से शहर एवं विद्युत पावर सब स्टेशन से होने वाली विद्युत आपूर्ति वाले देहाती क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति बंद रहा. सहायक […]
लखीसराय : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 अवस्थित भोला टोला में बुधवार की रात 33 हजार वोल्ट के तार गिर जाने से शहर एवं विद्युत पावर सब स्टेशन से होने वाली विद्युत आपूर्ति वाले देहाती क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति बंद रहा. सहायक विद्युत अभियंता नीतेश कुमार एवं कनीय अभियंता रवींद्र कुमार ने बताया कि बुधवार की आधी रात लगभग 1 बज कर 35 मिनट पर भोला टोला के समीप पावर सब स्टेशन में जाने वाली 33 हजार वोल्ट का तार गिर गया.
गुरुवार की नौ बजे सुबह से कनीय अभियंता के नेतृत्व में मानव बल की सहायता से तार खींच कर लगाया गया. 3 घंटे के अथक प्रयास के बाद 11बज कर 30 मिनट पर तार को ठीक किया जा सका. इसके बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सकी. विद्युत तार ठीक करने में मानव बल अजय कुमार झा, मंगल कुमार, राजेश कुमार, मनोज कुमार, बिहारी कुमार एवं नवीन कुमार शामिल थे.
बोले कार्यपालक अभियंता. परियोजना विद्युत के कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में 440 वोल्ट के जर्जर तार बदल कर कवर तार लगाया गया है. इसके 11 हजार एवं 33 हजार एवं 440 वोल्ट के जर्जर तार का सर्वे कर भेजा गया है. सभी जगह तार बदल कर कवर तार लगाने की योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement