24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी-छिपे अवैध बालू तस्करी का खेल अब भी जारी

लखीसराय : लगातार डीआइजी, एसपी सहित वरीय पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा अवैध बालू उत्खनन एवं उसकी तस्करी पर रोक लगाने के लिए कनीय पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिये जाने के बावजूद चोरी छिपे अब अवैध बालू की तस्करी का खेल जारी दिखायी दे रहा है़ हालांकि वरीय पदाधिकारियों के सख्त निर्देश के बाद इस दिशा […]

लखीसराय : लगातार डीआइजी, एसपी सहित वरीय पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा अवैध बालू उत्खनन एवं उसकी तस्करी पर रोक लगाने के लिए कनीय पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिये जाने के बावजूद चोरी छिपे अब अवैध बालू की तस्करी का खेल जारी दिखायी दे रहा है़ हालांकि वरीय पदाधिकारियों के सख्त निर्देश के बाद इस दिशा में कमी जरूर दिखायी दे रही है़ लेकिन कुछ दबंग ट्रक मालिक व चालक अब अपनी दबंगई के दम पर चोरी छिपे ही अवैध बालू की तस्करी में लगे हुए हैं.

इसी संबंध में मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कवैया थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास अवैध बालू की तस्करी कर ले जा रहे दो ट्रक को जब्त किया गया. हालांकि इस दौरान दोनों ट्रक का चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया़ ट्रक को जब्त करने के बाद एसडीपीओ ने दोनों ट्रकों को कवैया थाना को सौंप दिया है़

इस संबंध में एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति के पास से बालू लदे दो ट्रकों को जब्त कर कवैया पुलिस को सौंप दिया गया़ दोनों ट्रकों के चालक व मालिक पर खनन विभाग के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी़ बुधवार की देर शाम तक इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें