लखीसराय : सदर प्रखंड के व्यापार मंडल सहयोग समिति का चुनाव संपन्न हो गया. चुनाव में कुल 54 प्रतिशत की गयी. व्यापार मंडल सहयोग समिति अध्यक्ष पद के लिए जयराम सिंह को 215 एवं रामदेव सिंह को 164 मत प्राप्त हुए. इस तरह जयराम सिंह को व्यापार सहयोग समिति का अध्यक्ष घोषित किया गया. वहीं प्रबंध समिति सदस्य के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के पद पर राजकुमार पासवान, पिछड़ा वर्ग में आनंदी यादव, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में रामजी मंडल एवं सामान्य कोटि के दो पद पर देवेंद्र सिंह एवं मनोज कुमार सिंह निर्वाचित किये गये. वहीं प्रथम वर्ग के अनुसूचित जाति के पद रिक्त था,
वहीं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के एक सामान्य कोटि के राजेश पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, शोभा देवी पूर्व से ही निर्विरोध निर्वाचित थे. वहीं सामान्य महिलाओं में शंकुतला देवी भी निर्विरोध घोषित किये गये थे. मतगणना कार्य में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप, सिद्धिनाथ, मो अशरद समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.