11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलआइसी एजेंट का अपहरण

परेशानी . भाई के मोबाइल पर फोन कर मांगी 30 लाख की िफरौती थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने की पुष्ट पुलिस मोबाइल जांच कर रही है लखीसराय/हलसी : जिले के हलसी थाना अंतर्गत प्रतापपुर गांव निवासी स्व संत शरण साह के 35 वर्षीय पुत्र एलआइसी एजेंट महेंद्र कुमार गुप्ता का अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. […]

परेशानी . भाई के मोबाइल पर फोन कर मांगी 30 लाख की िफरौती

थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने की पुष्ट
पुलिस मोबाइल जांच कर रही है
लखीसराय/हलसी : जिले के हलसी थाना अंतर्गत प्रतापपुर गांव निवासी स्व संत शरण साह के 35 वर्षीय पुत्र एलआइसी एजेंट महेंद्र कुमार गुप्ता का अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. उन्हें छोड़ने के एवज में 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई है ़ अपराधियों ने महेंद्र कुमार गुप्ता के भाई के मोबाइल पर फोन कर राशि की मांग की है ़
मालूम हो कि एजेंट शुक्रवार की देर शाम से ही लापता हैं. शनिवार की सुबह बगल गांव ककरौड़ी के बाहर भोला जोत के पास उनकी हीरो होंडा बाइक बीआर 53 ए-2650 लावारिस अवस्था में मिलने की सूचना मिलने के बाद परिजनों उनकी काफी खोजबीन करने के बाद इस संबंध में हलसी थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है़ लापता एलआईसी एजेंट के मंझले भाई रवींद्र कुमार ने हलसी थाना में शुक्रवार की संध्या से अपने भाई के लापता होने का मामला दर्ज कराया था ़
वहीं लखीसराय में रह कर व्यवसाय करने वाले रवींद्र ने बताया कि शुक्रवार की संध्या सात बजे के आसपास गांव के पास ही करुणाचक पर उनके भाई के बैठे होने की जानकारी मिली, उसके बाद उसके भाई के मोबाइल पर किसी का फोन आया और वे वहां से उठकर चले गये़
उन्होंने बताया कि वे महेंद्र गुप्ता तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं तथा वे गांव में ही रहते हैं, जबकि अन्य दोनों भाई गांव से बाहर रहते हैं. छठ पर्व को लेकर छोटे भाई की पत्नी व दो बेटियां पटना स्थित ननिहाल में थीं और वे घर पर अकेले ही थे़
सुबह में जब उनकी बाइक भोला जोत के पास लावारिस अवस्था में मिली तो गांव वालों ने इसकी जानकारी उनलोगों को दी जिसके बाद महेंद्र गुप्ता की खोजबीन की जा रही थी ़ उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह साढ़े सात बजे उनके मोबाइल पर घंटी बजी, लेकिन उठा नहीं और उसके बाद से फोन बंद पाया जा रहा है़ उन्होंने अपने भाई के साथ किसी तरह की अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से अपने भाई की खोजबीन करने की गुहार लगायी है़
इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि इस संबंध में कांड संख्या 105/17 दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि सुबह में एजेंट का मोबाइल चालू रहने की बात कही जा रही . पुलिस प्रत्येक पहलू को ध्यान में रख कर रही जांच.
मोबाइल खोल सकता है महेंद्र के लापता होने का राज
शुक्रवार की देर शाम हलसी थाना क्षेत्र के ककरौड़ी गांव के पास से अपहृत एलआइसी एजेंट महेंद्र कुमार गुप्ता का दो मोबाइल नंबर उनके अपहरण में शामिल लोगों की जानकारी दे सकती है ़ स्थानीय लोगों के अनुसार ककरौड़ी गांव के करुणाचक के पास संध्या सात बजे उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया जिसके बाद वे अपनी बाइक से वहां से निकल गये थे. सुबह तक उनका मोबाइल ऑन बता रहा था़ पुलिस के द्वारा महेंद्र गुप्ता के मोबाइल नंबर को खंगाला जायेगा तो स्वत: उनके अपहरण में शामिल लोगों का पता चल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें