लखीसराय : बिहार के लखीसराय में कवैया थाना क्षेत्र स्थित अष्टघट्टी मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को बाल-विवाह कराते पंडित सहित वर-वूध पक्ष के लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है़ इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अष्टघट्टी मंदिर में बाल-विवाह कराये जाने की सूचना दी़
इसके बाद एसपी के निर्देश पर कवैया थाना पुलिस ने मंदिर में छापेमारी कर बाल-विवाह करा रहे पंडित मनोज चौबे सहित वर पक्ष की ओर से नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 29 निवासी लड़के के पिता परमानंद मंडल, मां नीरा देवी व लड़की पक्ष की ओर लड़की के भाई चानन थाना क्षेत्र के महेशलेटा निवासी राजीव मंडल व उसकी पत्नी वर्षा देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है़
थानाध्यक्ष ने हिरासत में लिये गये लोगों से कहा कि एक तरफ सरकार द्वारा बाल-विवाह पर रोक को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है. उसके बावजूद इस तरह का कार्य कर बच्चों के जिंदगी से खेला जा रहा है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी अंचलाधिकारी को दी गयी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार निर्णय लिया जायेगा.