छापेमारी के दौरान बालू लदे दो ट्रैक्टर किये गये हैं जब्त
Advertisement
पुलिस बालू माफियाओं के खिलाफ कर रही छापेमारी
छापेमारी के दौरान बालू लदे दो ट्रैक्टर किये गये हैं जब्त चानन : पुलिस उप महानिरीक्षक मुंगेर के निर्देशानुसार मंगलवार की रात जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में अवैध बालू माफिया के विरुद्ध प्रखंड में पड़ने वाले किऊल नदी के मलिया घाट सहित कई घाटों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी की भनक जैसे […]
चानन : पुलिस उप महानिरीक्षक मुंगेर के निर्देशानुसार मंगलवार की रात जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में अवैध बालू माफिया के विरुद्ध प्रखंड में पड़ने वाले किऊल नदी के मलिया घाट सहित कई घाटों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी की भनक जैसे ही बालू माफियाओं को लगी वे अपने ट्रैक्टर लेकर फरार हो गये, जहां काफी देर तक अफरा-तफरा का माहौल बना रहा. वहीं छापेमारी के दौरान मलिया घाट से दो अज्ञात बालू लदा ट्रैक्टरों को जब्त किया गया.
इस छापेमारी से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. छापेमारी अभियान में चानन थानाध्यक्ष के अलावा हलसी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद एवं रामगढ़ थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा अपने दलबल के साथ शामिल थे. इस संबंध में चानन थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने कहा कि थाना क्षेत्र के किसी भी घाट से अवैध बालू का उठाव नहीं होगा.
वहीं बंशीपुर, रामनगर, भुइया पहाड़ी, लाखोचक, तिलकपुर, सिंगारपुर, धनबह, जानकीडीह सहित अन्य जगहों पर बालू माफिया द्वारा डंप किये गये बालू पर प्रशासन नजर रखी हुई है. उन्होंने कहा कि अवैध बालू उठाव में जो दो ट्रैक्टर जब्त किये गये हैं उसे नये अधिनियम 75 बिहार खनन अधिनियम 2017 के तहत दोनों वाहन मालिकों एवं चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया जायेगा. इस नये अधिनियम में एक लाख से पांच लाख रुपये तक का जुर्माना वसूला जा सकता है तथा इसके अलावे पांच साल तक सजा भी हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement