बरियारपुर : हत्या के 40 घंटे बाद बंगाली टोला घाट से पुलिस ने घोलटा मंडल का शव सोमवार को बरामद किया. पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
Advertisement
हत्या के 40 घंटे बाद बंगाली टोला से मिला घोलटा का शव
बरियारपुर : हत्या के 40 घंटे बाद बंगाली टोला घाट से पुलिस ने घोलटा मंडल का शव सोमवार को बरामद किया. पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इधर हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वैसे इस मामले में […]
इधर हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वैसे इस मामले में सिकंदर मंडल उर्फ सिको को पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किये गये हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह लोगों ने बंगाली टोला घाट के समीप एक शव को देखा. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस घाट पर पहुंची. जबकि घोलटा मंडल के परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की. अपराधियों ने घोलटा मंडल के गर्दन में दो गोली एवं पीठ में एक गोली मारी थी. जबकि धारदार हथियार से भी शरीर के कई भागों में प्रहार किया गया था.
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. विदित हो कि शनिवार को कल्याण टोला निवासी घोलटा मंडल को अपराधियों ने तीन गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद अपराधी उसके शव को नाव में बांध कर बीच गंगा में फेंक दिया था. पुलिस शव की खोज लगातार कर रही थी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सिकंदर उर्फ सीको मंडल को हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इधर मृतक की पत्नी रूबी देवी के बयान पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर बरियारपुर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement