17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी विकास कोषांग की हुई समीक्षा बैठक

लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में शनिवार को नक्सल प्रभावित अनुसूचित जनजाति क्षेत्र विकास कोषांग की बैठक डीएम के अनुपस्थिति में उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. कोषांग के संयोजक सह संरक्षक संतोष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में कजरा व चानन थाना क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य गांवों से पहुंचे […]

लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में शनिवार को नक्सल प्रभावित अनुसूचित जनजाति क्षेत्र विकास कोषांग की बैठक डीएम के अनुपस्थिति में उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. कोषांग के संयोजक सह संरक्षक संतोष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में कजरा व चानन थाना क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य गांवों से पहुंचे महिला पुरुष ने बैठक में दिये गये आदेश व निर्देश के अनुपालन नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बैठक के औचित्य पर ही सवालिया निशान लगा रहे थे.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण पठन पाठन कार्य को लेकर चर्चा के दौरान कजरा के शिक्षक पर आंगनबाड़ी केंद्र तुड़वाने के लगे आरोप मामले में कोई कार्रवाई न होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी. एक बार पुन: विद्यालयों से शिक्षकों का गायब रहने का मामला छाया रहा. पहाड़ी दुर्गम क्षेत्रों से बाहर निकालने को लेकर आवंटित राजघाट में जमीन का पर्चा अब तक नहीं उपलब्ध कराये जाने के मामले में डीडीसी ने सूर्यगढ़ा सीओ प्रेम कुमार को जल्द से जल्द क्रियान्वित किये जाने का निर्देश दिया.

बैठक में डीएलओ राजेश कुमार, डीएओ महेंद्र प्रताप सिंह, बीडीओ सूर्यगढ़ा धर्मवीर कुमार प्रभाकर, डीपीओ शिक्षा विभाग नरेंद्र कुमार, चानन बीडीओ राकेश कुमार, सीओ जयप्रकाश कुमार, आदिवासी समाज के बालेश्वर कोड़ा, सुरेश कोड़ा, राजेंद्र कोड़ा, मोगल कोड़ा, कजरु कोड़ा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें