अपराध. पति, बहू व पोतों के साथ रहती थी गिरजा देवी
Advertisement
छठ घाट से लौट रही वृद्धा की हत्या
अपराध. पति, बहू व पोतों के साथ रहती थी गिरजा देवी छठ घाट से लौट रही गिरजा देवी को गोसांय टोला में अज्ञात अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र के गोसांय टोला में गुरुवार की संध्या अज्ञात अपराधियों ने एक 60 वर्षीय महिला की गला रेत कर हत्या […]
छठ घाट से लौट रही गिरजा देवी को गोसांय टोला में अज्ञात अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी.
लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र के गोसांय टोला में गुरुवार की संध्या अज्ञात अपराधियों ने एक 60 वर्षीय महिला की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में कवैया थाना की पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोसांय टोला निवासी मथुरा पंडित अपनी पत्नी गिरजा देवी, बहू सुशीला देवी व पोतों के साथ बगल के घर की छठ व्रती के साथ घाट पर संध्या अर्घ्य देने गये हुए थे.
अर्घ्य देने के बाद गिरजा देवी अपने पति व बहू को घाट पर ही छोड घर के लिए निकल पड़ी. गिरजा देवी के घर पहुंचने से पूर्व घर के पास संकरे गली में घात लगाये अपराधियों ने उनकी गला रेत कर हत्या कर दी. घटना के बाद वहां से गुजर रहे एक छोटे बच्चे से जानकारी मिलते ही मृतका पति मथुरा पंडित घटनास्थल पहुंचे तब तक गिरजा देवी की मौत हो चुकी थी. वहीं घटना की जानकरी मिलने का बाद पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ शुरू कर दी,लेकिन घटना के कारणों का पता नहीं चल सका.
पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के दौरान मृतका के पति व बहू का मोबाइल जब्त कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं, हालांकि बाद में पुलिस ने मोबाइल को वापस भी कर दिया़ इस संबंध में एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है़ पुलिस अपने स्तर से घटना में शामिल अपराधियों की छानबीन में लग गयी है़
मृतका गिरजा देवी के तीन बेटे शहर से बाहर रहकर मजदूरी करते हैं. वह अपने पति मथुरा पंडित व एक बहू सुशीला देवी व उसके बच्चों के साथ रहती थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार तीन वर्ष पूर्व मृतका पर डायन का आरोप लगाकर कुछ लोगों द्वारा उसके व उसके पति के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था़ हालांकि उसके बाद से सबकुछ ठीक ठाक ही चल रहा था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement