लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के मोरमा गांव के पास खीरहो बहियार में रविवार की संध्या बारिश के दौरान ठनका गिरने से बिजली का कार्य कर रहा एक कर्मी घायल हो गया़ घायल विद्युत कार्य में लगे शिरडी साईं कंपनी का कर्मचारी सह औरंगाबाद जिला निवासी विरूल मेहता का 20 वर्षीय पुत्र विजय कुमार बताया गया़
जिसे सदर अस्पताल में भरती कराये जाने के बाद अस्पताल के चिकित्सक डा़ विपिन कुमार द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया़ घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घायल विजय खीरहो बहियार में बिजली के 11 हजार तार को ठीक करने का कार्य कर रहा था़ कार्य को लेकर बिजली काटी हुई थी, लेकिन इसी दौरान ठनका 11 हजार विद्युत तार पर गिरा और तार की चपेट में आने से विजय घायल हो गया़