Advertisement
डूबने से किशोरी की मौत, एक गंभीर
लखीसराय/रामगढ़ चौक : लखीसराय प्रखंड क्षेत्र के सिसमा गांव के तालाब में नहाने गयी पांच किशोरी में एक की मौत डूबने से हो गयी और एक अन्य को गंभीर स्थिति में शेखपुरा स्थित एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है़ वहां उसका इलाज किया जा रहा है़ शेष तीन किशोरियों को ग्रामीणों ने बचा […]
लखीसराय/रामगढ़ चौक : लखीसराय प्रखंड क्षेत्र के सिसमा गांव के तालाब में नहाने गयी पांच किशोरी में एक की मौत डूबने से हो गयी और एक अन्य को गंभीर स्थिति में शेखपुरा स्थित एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है़ वहां उसका इलाज किया जा रहा है़ शेष तीन किशोरियों को ग्रामीणों ने बचा लिया.
घटना सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के समीप की है. सोमवार की सुबह में सिसमागांव निवासी सरयुग राम की पुत्री सुमित्रा कुमारी उर्फ सुमा (13) अपनी चार सहेलियों के साथ तालाब में नहाने गयी. नहाने के दौरान अचानक सभी किशोरी डूबने लगी़ किशोरियों के चिल्लाने की आवाज पर आस-पास के ग्रामीण किशोरियों को बचाने के लिए दौड़े. ग्रामीणों ने डूब रही किशोरियों में से तीन को तो जल्द बाहर निकाल लिया, लेकिन दो लड़कियों को काफी मुश्किलों से बाहर निकाला़ इसमें एक किशोरी सुमित्रा की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि एक अन्य खुशबू कुमारी (08) पिता संतोष मिस्त्री को गंभीर स्थिति में पड़ोसी जिला शेखपुरा स्थित एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है़
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच सुमित्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं शव के लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचने पर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मुधप ने मृतका के परिवार को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की नकद सहायता राशि प्रदान की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement