चानन. प्रखंड स्तरीय मेधा चयन प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को राज संपोषित उच्च विद्यालय मननपुर बाजार में किया गया. जिसका आयोजन पूर्व जिला पार्षद मसुदन यादव के द्वारा किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में सभी 20 कोचिंग संस्थान के 101 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें दशम वर्ग के 56 छात्र एवं 45 छात्राएं शामिल थीं. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को नौ हजार रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले को छह हजार रुपये तथा तृतीय स्थान अपने वाले को तीन हजार रुपये पुरस्कार के रूप में दिया जायेगा, जबकि बाकी बचे सभी छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. इस संबंध में शिक्षक केदार यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना तथा प्रतिभा की खोज करना है. इस अवसर पर सुधीर सत्यार्थी, श्रवण कुमार, प्रदीप कुमार, अमन कुमार, मिथिलेश कुमार, निकिता कुमारी, नवीन कुमार तथा कुलदीप कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

