बड़हिया. बिहार में पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू है, बावजूद शराब तस्कर इसमें मोटी कमाई को देखते हुए जोखिम उठाकर इसका कारोबार करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. शराब तस्करी के लिए तस्कर तरह तरह का जुगाड़ लगाते रहते हैं. इस बार शराब तस्करों द्वारा डाक पार्सल वाहन को सुरक्षित समझते हुए उसे शराब तस्करी में इस्तेमाल करना प्रारंभ कर दिया. इसी कड़ी में जहां विगत शनिवार को तेतरहाट थाना की पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 180 कार्टून विदेशी शराब बरामद की थी, तो अब उत्पाद पुलिस ने बड़हिया में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक और शराब लदी पार्सल वाहन को सोमवार को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है. जानकारी के अनुसार नये साल से पहले शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान उत्पाद थाना बड़हिया की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. हालांकि, कार्रवाई के दौरान तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे. बताया जा रहा है कि उत्पाद थाना बड़हिया के थानाध्यक्ष शिवनंदन सिंह के नेतृत्व में एसआई प्रवीण कुमार एवं उत्पाद पुलिस बल द्वारा बड़हिया उत्पाद थाना के समीप सोमवार के शाम को विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में एक चार चक्का डाक पार्सल पिकअप वाहन (बीआर 46 जीए 0676) को जांच के लिए रोका गया. जहां अधिकारियों को देखते ही चालक वाहन को बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद वाहन की तलाशी लेने पर उसमें लदी 180 एमएल की ऑफिसर च्वाइस ब्रांड की लगभग 100 काटून विदेशी शराब बरामद की गयी. आशंका जतायी जा रही है कि यह शराब की खेप दूसरे राज्य से डाक पार्सल वाहन के जरिये बेगूसराय की ओर ले जायी जा रही थी, जिसे नये साल के अवसर पर खपाने की पूरी तैयारी थी. मौके पर ही उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन समेत शराब की पूरी खेप को जब्त कर लिया. इस संबंध में एसआई प्रवीण कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष शिवनंदन सिंह के निर्देश पर लगातार सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है, ताकि शराब तस्करी पर प्रभावी रोक लगायी जा सके. फिलहाल फरार चालक व तस्करों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है. ——————————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

