20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जाम के कारण 10 मिनट का रास्ता तय करने लग रहा आधा घंटा

जाम के कारण 10 मिनट का रास्ता तय करने लग रहा आधा घंटा

पीरीबाजार. पीरीबाजार लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रहा है. बता दें कि यूको बैंक से सब्जी मंडी तक वाहन को आने में कभी कभी आधे घंटे से भी ज्यादा समय लग जाता है, हालांकि यह प्रतिदिन होता है. पीरीबाजार पूर्ण रूप से अतिक्रमण का शिकार हो चुका है. सड़कों पर अतिक्रमण व वाहन पार्किंग की समस्या के चलते अक्सर जाम लगता रहता है. दुकानदार अपने सामानों को फुटपाथ पर सजाकर रखते हैं. खरीदारी करने आये लोग अपनी-अपनी चार पहिया व दोपहिया वाहनों को सड़कों के दोनों किनारे लगा देते हैं. ऐसी स्थिति में यदि चार पहिया वाहन थाना चौक के पास प्रवेश कर जाती है तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है. लोगों की परेशानी को देखने के बावजूद लंबे समय से लोगों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल रही है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि जिला प्रशासन तथा स्थानीय प्रशासन पीरीबाजार के फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करवा दे तो तत्काल जाम से मुक्ति मिल जायेगी. स्थानीय लोगों ने कहा कि अब देखने वाली बात यह होगी कि जाम से निजात को स्थानीय प्रशासन द्वारा क्या कदम उठाये जायेंगे. फिलहाल बाजारों में लोगों को जाम से निजात मिलता नहीं दिख रहा है. बता दें कि यह मार्ग कजरा से मुंगेर जिला के धरहरा की ओर जाने का भी प्रमुख मार्ग है. जिससे प्रतिदिन सैंकड़ों वाहनों को गुजरना पड़ता है, और उन्हें भी इस जाम की परेशानी को झेलते हुए आगे का सफर तय करना पड़ता है, बावजूद प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel