Kishanganj: जिले के खरखड़ी भेरभेरी स्थित महानंदा नदी पार करने के दौरान तीन युवक डूबने के बाद लापता हो गये हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि खरखरी भेरभेरी घाट पर बालू खनन के कारण नदी में गहरी खाई बन गयी है. नदी पार करने के दौरान युवक खाई में गिर कर डूब गये.

घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारी और पुलिस
घटना में तीन युवक डूबने के बाद लापता हो गये. वहीं दो युवकों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ अमिताभ कुमार गुप्ता, एसडीपीओ जावेद अनवर अंसारी, सीओ निश्छल प्रेम, पोठिया थाना प्रभारी, पौवाखाली थाना प्रभारी, छतरगाछ ओपी प्रभारी सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचे.
नदी की गहरी खाई में तीन युवक लापता
खरखरी रायपुर से अपने गांव खारुदह के बरहमनी गांव की नदी पार कर पांच युवक जा रहे थे. अचानक नदी की गहरी खाई में गिर जाने से 15 वर्षीय तौफीक आलम, पिता-फारूक, 20 वर्षीय चांद बाबू, पिता-साकिर आलम, 17 वर्षीय इसकर आलम, पिता-शमसुल होदा डूब गये. इसके बाद से तीनों युवक लापता हैं.
डूबने से बचाये गये युवकों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
डूबे सभी युवक खारुदह पंचायत के बरहमनी गांव के रहनेवाले थे. वहीं, दो युवकों नाजिर आलम, पिता-असफाक और नफीस आलम, पिता-शमीम को स्थानीय लोगों ने डूबने से बचा लिया. दोनों युवकों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है.
स्थानीय गोताखोर से करायी जा रही युवकों की खोज
घटना के संबंध में एसडीओ अमिताभ कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना काफी दुखद है. नदी में लापता हुए युवकों की खोजबीन स्थानीय गोताखोर से करायी जा रही है. एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गयी है युवकों को खोजने का .प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है.