पंचायत समिति की बैठक में अनुपस्थिति पर फूटा गुस्सा, खाद्यान्न गोदाम में वजन में खेल पर भी बिफरे विधायक
पोठिया. प्रखंड सभागार में शनिवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही. बैठक में सीडीपीओ नागेंद्र कुमार की लगातार अनुपस्थिति से नाराज जनप्रतिनिधियों का गुस्सा फूट पड़ा. किशनगंज विधायक कमरुल होदा के नेतृत्व में आक्रोशित प्रमुख व पंचायत समिति सदस्यों ने सीडीपीओ कार्यालय पहुंचकर मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. जनप्रतिनिधियों ने बताया कि सीडीपीओ समीक्षा बैठकों से लगातार गायब रहते हैं, पूर्व में शो-कॉज के बावजूद उनके व्यवहार में सुधार नहीं आया है. विधायक ने डीएम से शिकायत कर उनके स्थानांतरण व कार्रवाई की मांग की है.अनाज की तौल में खेल, लाभुकों को मिल रहा कम राशन
बैठक के दौरान विधायक व जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड स्थित खाद्यान्न गोदाम का औचक निरीक्षण किया. वहां भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं मिला. विधायक कमरुल होदा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ट्रांसपोर्टर बिना कांटा (तौल मशीन) के अनाज की आपूर्ति कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि लाभुकों को 20 किलो की जगह मात्र 16 से 18 किलो अनाज ही मिल रहा है. डीलर इसकी वजह प्रखंड से ही कम वजन मिलना बताते हैं. विधायक ने स्पष्ट कहा कि अनाज की तौल कांटा पर सुनिश्चित की जाए ताकि गरीबों का हक न मारा जाए.नाराजगी के बीच बैठक स्थगित, उपप्रमुख को दी गयी श्रद्धांजलि
अधिकारियों की लापरवाही और अनाज वितरण में गड़बड़ी के गंभीर आरोपों को देखते हुए पंचायत समिति की बैठक को बीच में ही स्थगित कर दिया गया. बैठक के अंत में पोठिया के दिवंगत उपप्रमुख स्व. दुलाल जीत सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया. उपस्थित सदस्यों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा. गौरतलब है कि बाद में जब सीडीपीओ कार्यालय पहुंचे तो ताला लटका मिला, जिसे बाद में प्रखंड कर्मी ने खोला.बैठक में विधायक कमरुल होदा, प्रमुख शाद मुबारक, बीडीओ मो आसिफ, सीओ मोहित राज, एमओ, पीओ सहित भोटाथाना मुखिया मरगूब आलम, पनासी मुखिया नवेद आलम, कस्बा कलियागंज मुखिया नईमुल हक, पहाड़कट्टा मुखिया शमीम अख्तर, छत्तरगाछ मुखिया अबुल कासिम सहित कई पंचायत समिति सदस्य व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

