पौआखाली. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, पटना के अधिसूचना संख्या 686 के तहत प्राप्त निर्देश के आलोक में किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के नगर पंचायत पौआखाली पैक्स, दल्लेगांव एवं रसिया पैक्स के लिए 09 अप्रैल 2025 को मतदान होना है. इसकी जानकारी बीडीओ अहमर अब्दाली ने दी है. मतदान का समय सुबह 07 बजे से शाम 04:30 बजे तक निर्धारित है. निर्वाचन पदाधिकारी (सहयोग समिति)-सह-बीडीओ अब्दाली ने बताया कि दिनांक 10 मार्च 2025 सोमवार को प्रपत्र ई -1 में सूचना का प्रकाशन कर दिया गया है. दिनांक 26 एवं 27 मार्च 2025 को नामांकन की तिथि निर्धारित की गयी है. वहीं 02.04.2025 को प्रतीक यानी चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाना है. नामांकन प्रखण्ड कार्यालय ठाकुरगंज में पूर्वाहन 11 बजे से 03 बजे तक किया जाएगा. उप निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में अवधेश कुमार शर्मा प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, ठाकुरगंज को जिला पदाधिकारी किशनगंज के द्वारा नामित किया गया है. चुनाव समाप्ति के उपरान्त उसी दिन दिनांक 09.04.25 को प्रखण्ड कार्यालय परिसर में अवस्थित व्यापार मंडल गोदाम में मतगणना कराई जाएगी. बीडीओ ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारी चल रही है. ज़िला पदाधिकारी किशनगंज एवं बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, पटना के दिशा निर्देश के आलोक में शांतिपूर्ण एवम निष्पक्ष तरीके से चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है