20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की बाइक के साथ शातिर गिरफ्तार

ठाकुरगंज पुलिस ने विगत 22 मार्च को चोरी हुई बाइक के साथ शातिर चोर को धर दबोचा है

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज पुलिस ने विगत 22 मार्च को चोरी हुई बाइक के साथ शातिर चोर को धर दबोचा है. बहादुरगंज पुलिस के सहयोग से हुई इस गिरफ़्तारी के बाद चोर के सहयोगी की तलाश में ठाकुरगंज पुलिस जुटी हुई है. आरोपी बरसातु (41) बहादुरगंज बाभनटोली निवासी है. उसके दूसरे साथी दिलशाद मोहम्मद नगर निवासी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. दरबसज 22 अप्रैल को गलगलिया थानाक्षेत्र कुम्हारटोली निवासी मुजाहिद आलम की बाइक रूईधासा ननकार चोरी हो गयी. जिसके बाद टोला प्लाजा में दो व्यक्ति को बाइक ले जाते देखा गया. जिसके बाद ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर शत्रुघ्न कुमार व पुलिस बल की टीम गठित की गयी और बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशीकांत कुमार के सहयोग से आरोपी के घर छापेमारी करते हुए आरोपी के साथ दो चोरी की बाइकों जब्त की गयी है. आरोपी पर बहादुरगंज थाने में जान से मारने व मारपीट व चोरी के मामले पहले से दर्ज है. आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वो दिलशाद के साथ मिलकर बाइक चोरी करके बंगाल में बेच देता था. आरोपी के पास से बाइक तोड़ने वाले दो उपकरण भी बरामद हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel