16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

पौआखाली. अररिया-गलगलिया राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई पर सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गयी. घटना सोमवार देर शाम की है. ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के सुखानी थानाक्षेत्र अंतर्गत गंभीरगढ़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी. बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठे युवक ने इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान इकबाल हुसैन (35) और अकबर (25) के रूप में की गयी, जो ठाकुरगंज प्रखंड के दुधौटी ग्राम पंचायत के गफ्फार टोला के रहनेवाले थे. सुखानी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष मन्नू कुमारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है. अज्ञात वाहन जिससे दुर्घटना हुई थी, उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है. बता दें कि सुखानी थानाक्षेत्र में फोरलेन पर यह कोई पहली दुर्घटना नहीं है. पिछले एक वर्ष में कई लोगों ने सड़क हादसे में अपनी जान गंवाई है. उधर, सोमवार को इस हादसे के बाद से ही मृतकों के घर और गांव में मातम पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel