ePaper

दो लापता लड़कियां ट्विटर के मदद से हुई बरामद

24 Jan, 2026 7:25 pm
विज्ञापन
दो लापता लड़कियां ट्विटर के मदद से हुई बरामद

ठाकुरगंज की 16 साल की दो लापता लड़कियां को लेकर प्रभात खबर के पत्रकार ने बड़े नेता व अधिकारी को ट्विट किये

विज्ञापन

ठाकुरगंज ठाकुरगंज की 16 साल की दो लापता लड़कियां को लेकर प्रभात खबर के पत्रकार ने बड़े नेता व अधिकारी को ट्विट किये. इसकी मदद से दोनों बच्चियों को बरामद कर लिया गया. दोनों लड़कियां सरस्वती पूजा घूमने के नाम से शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे ठाकुरगंज नगर क्षेत्र से अपने घर से निकली थी. लेकिन ट्रेन पकड़ कर दोनों लड़कियां दिल्ली की तरफ रवाना हो गई. घटनाक्रम के बाबत बताया जाता है कि दोनों लड़कियां शुक्रवार को किसी राजा नाम के युवा के बहकावे में आ कर शुक्रवार को ठाकुरगंज से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 15483 सिक्किम-महानंदा एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हो गई. इसी बीच शुक्रवार को संध्या 6 बजे तक घर नहीं लौटने पर इनके स्वजन शहरी क्षेत्र सहित अपने सगे-संबंधियों के घर काफी खोजबीन करने पर भी कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद प्रभात खबर के स्थानीय पत्रकार ने उपरोक्त मामले को ट्वीट के जरिए आरपीएफ इंडिया, आरपीएफ सीआर, रेल मिनिस्टर इंडिया, अश्विनी वैभव, पीएमओ इंडिया, योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया एवं किए गए ट्वीट की सूचना स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुपों में शेयर किया गया. उक्त मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार को मिलते ही उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए उनके निर्देश पर एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह के अनुश्रवण में कानपुर सेंट्रल राजकीय रेल पुलिस से संपर्क स्थापित किया और स्वजनों से प्राप्त आवश्यक प्राथमिक जानकारी लेते हुए दोनों बच्चियों का सफलता पूर्वक सिक्किम-महानंदा एक्सप्रेस से बरामद कर ली गई. मामले के संबंध में कानपुर सेंट्रल राजकीय रेल पुलिस के सब इंस्पेक्टर मुकुंद कुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब एक बजे ट्रेन नंबर 15483 सिक्किम-महानंदा एक्सप्रेस से राजकीय रेल पुलिस कानपुर सेंट्रल ने सकुशल बरामद कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AWADHESH KUMAR

लेखक के बारे में

By AWADHESH KUMAR

AWADHESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें