ePaper

दो सड़कों का शिलान्यास, खिले ग्रामीणों के चेहरे

25 Jan, 2026 9:11 pm
विज्ञापन
दो सड़कों का शिलान्यास, खिले ग्रामीणों के चेहरे

दो सड़कों का शिलान्यास, खिले ग्रामीणों के चेहरे

विज्ञापन

पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड अंतर्गत रायपुर व छत्तरगाछ पंचायत के ग्रामीणों के लिए रविवार का दिन सौगातों भरा रहा. क्षेत्र में विकास की गति को तेज करते हुए सांसद डॉ मो जावेद आजाद एवं स्थानीय विधायक मो. कमरुल होदा ने संयुक्त रूप से दो महत्वपूर्ण सड़कों का विधिवत फीता काटकर शिलान्यास किया.

2.19 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

रायपुर पंचायत के धुमनियां में एमएमजीएसवाय अवशेष योजना के तहत 2.2 किमी लंबी आरसीडी सड़क का निर्माण किया जायेगा. इस परियोजना पर दो करोड़ 19 लाख रुपये खर्च होंगे. वहीं, दूसरी ओर छत्तरगाछ पंचायत के नन्हाकुड़ी से सिंघीमारी तक तीन किमी लंबी सड़क की आधारशिला रखी गयी. इस अवसर पर धुमनियां गांव में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा कि इन सड़कों से एक बड़ी आबादी जुड़ी है. अब तक लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन निर्माण पूर्ण होते ही हजारों लोगों की राह आसान हो जायेगी.

गुणवत्ता से समझौता नहीं : सांसद

सांसद ने संवेदक को कड़े लहजे में निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता सर्वोपरि है. निर्माण में किसी भी प्रकार की अनियमितता या गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर संबंधित संवेदक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

युवाओं की मेहनत लायी रंग : विधायक

विधायक मो कमरुल होदा ने सड़क निर्माण का श्रेय स्थानीय युवाओं के संघर्ष को दिया. उन्होंने बताया कि धुमनियां के युवा मो यासिर ने इस सड़क के लिए मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक दौड़ लगाई थी. विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाना उनकी प्राथमिकता है ताकि सुदूर इलाकों का भी सर्वांगीण विकास हो सके.

मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि एनामुल हक, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. आजाद साहिल, आबिद हुसैन, पूर्व प्रमुख मो जाकिर हुसैन, जैनुल आबेदीन, आफताब अजहर सिद्दीकी, मो यासिर, तौसीफ रजा, वार्ड सदस्य धनेश्वर राय और मो जमील अख्तर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AWADHESH KUMAR

लेखक के बारे में

By AWADHESH KUMAR

AWADHESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें