ePaper

मां शारदे की जयकारों से भक्तिमय हुआ माहौल

24 Jan, 2026 8:08 pm
विज्ञापन
मां शारदे की जयकारों से भक्तिमय हुआ माहौल

ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना का महापर्व ''बसंत पंचमी'' शनिवार को पूरे उत्साह और भक्तिभाव के साथ मनाया गया

विज्ञापन

किशनगंज ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना का महापर्व ””बसंत पंचमी”” शनिवार को पूरे उत्साह और भक्तिभाव के साथ मनाया गया. इस शुभ अवसर पर वार्ड नंबर 30 के अंतर्गत आने वाले डुमरिया, नोनिया बस्ती और रोलबाग में पूजा से भक्तिमय माहौल रहा. सुबह से ही मंत्रोच्चारण और शंखध्वनि के साथ पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में सराबोर रहा. वार्ड नंबर 30 के विभिन्न पूजा पंडालों में माँ सरस्वती की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं. डुमरिया, नोनिया बस्ती और रोलबाग के स्थानीय युवकों व श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ पूजा का आयोजन किया. पंडालों को फूलों और रंगीन लाइटों से बेहद खूबसूरती से सजाया गया है, जहां सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. इस खास मौके पर वार्ड संख्या 30 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजा सिंह ने क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने डुमरिया, नोनिया बस्ती और रोलबाग स्थित लगभग सभी छोटे-बड़े पूजा पंडालों में पहुंचकर माता रानी का आशीर्वाद लिया. इस दौरान राजा सिंह ने पंडालों की सुरक्षा और व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही आयोजन समितियों के साथ बैठकर क्षेत्र की सुख-शांति की कामना की. उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में एकता और सद्भाव का संदेश देते हैं. मां सरस्वती हम सभी के जीवन में ज्ञान का प्रकाश भरें. वार्ड नंबर 30 के निवासियों का यह उत्साह देखकर मन प्रसन्न है. शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से त्योहार मनाना हमारे क्षेत्र की पहचान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AWADHESH KUMAR

लेखक के बारे में

By AWADHESH KUMAR

AWADHESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें